बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने सिंगिंग और एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई। एक्टिंग में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनकी गायकी को लोगों ने काफी पसंद किया और एक वक्त उनके गाने काफी लोकप्रिय हुए। हिमेश रेशमिया को एक तरफ जहां लोग रॉकस्टार मानने लगे थे वहीं कुछ लोगों ने इस बात के लिए उनकी आलोचना की थी कि वो नाक से गाते हैं यानी वो एक नेजल सिंगर हैं। Indian Idol 12 के जज से एक कंसर्ट के दौरान यह पूछ भी लिया गया जिसके जवाब में उन्होंने राहुल देव बर्मन के गाने पर टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद आरडी बर्मन की पत्नी मशहूर गायिका आशा भोसले बेहद नाराज़ हुईं थीं।

दरअसल हिमेश रेशमिया ने कॉन्सर्ट के दौरान कहा था कि बॉलीवुड में कई ऐसे महान कलाकार थे जो नाक से गाते थे। इसी दौरान हिमेश रेशमिया ने कहा कि मुकेश, पंचम दा (आरडी बर्मन), राहत फतेह अली खान इतने सालों से इंडस्ट्री में चलते आ रहे हैं। इन्हें कोई कुछ क्यों नहीं कहता, मुझे ही क्यों टारगेट किया जाता है?

हिमेश रेशमिया की इस टिप्पणी पर आशा भोसले से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, ‘अगर कोई भी शख्स ये कहता है कि पंचम दा नाक से गाते थे तो उस शख्स को थप्पड़ मार देनी चाहिए।’

 

हिमेश रेशमिया ने आशा भोसले के सख्त रवैए को देखते हुए माफी भी मांग ली थी। वहीं जब वो आज तक के शो ‘सीधी बात’ में गए थे तब प्रभु चावला ने उनसे इस पूरे विवाद पर सवाल भी पूछा था।

हिमेश रेशमिया ने अपनी सफाई में कहा था, ‘मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी, पाप कर दिया ये कहकर कि आरडी बर्मन के सुरों की श्रुतियां कहीं कहीं नाक से लगती हैं। वो गलती की, पाप किया इसके लिए आशा जी ने कहा कि वो मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं, उसके लिए मुझे खेद है, माफी मांगता हूं।’

 

हिमेश रेशमिया फिलहाल एक्टिंग और सिंगिंग से दूर हैं और म्यूजिक कंपोजिशन कर रहे हैं। वो सोनी टीवी के प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के जज हैं। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 से प्रसारित होता है। शो को उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण होस्ट करते हैं। जजों की बात करें तो इस शो को फिलहाल हिमेश के अलावा नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ और संगीतकार अनु मलिक जज कर रहे हैं।