इंडिपॉप की क्वीन आशा भोंसले को लोग उनकी आवाज और गानों के लिए जानते हैं। उनका एक-एक गाना कमाल का रहा है। आशा भोंसले की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही थी। जिनती सक्सेसफुल वह अपने करियर में रहीं, उससे बिल्कुल विपरीत उनकी शादीशुदा लाइफ थी। ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि आशा भोंसले ने आरडी बरमन से शादी की थी, लेकिन बता दें कि वो उनके दूसरे पति थे। आशा भोंसले ने दो शादियां की थी, पहली शाद उन्होंने बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोंसले के साथ भागकर शादी की थी। जिससे उनका परिवार काफी नाराज हो गया था।
जी हां! बहुत कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं कि आशा भोंसले ने 16 साल की उम्र में 31 साल के गणपतराव के साथ शादी की थी, जो लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे। साल 1949 में दोनों ने भागकर शादी की थी। लता मंगेशकर इस बात से बहुत दुखी हो गई थीं और उन्होंने अपनी छोटी बहन से नाता तोड़ दिया था। जब आशा भोंसले पहले बच्चे की मां बनीं, इसके बाद मंगेशकर परिवार ने उन्हें अपनाया, मगर ये बात गणपतराव को पसंद नहीं आई।
वो नहीं चाहते थे कि आशा भोंसले अपने परिवार से रिश्ता रखें, खासकर लता मंगेशकर से। कहा जाता है कि गणपतराव ने आशा को पैसों के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था और उनका पति उन्हें लता से मिलने से भी रोका करता था। दोनों के बीच झगड़े होने लगे और वो आशा के साथ मारपीट भी करने लगा था।
आशा ने बताया था पति करता है हिंसा
आशा भोंसले और गणपतराव के तीन बच्चे हैं। जब वह तीसरी बार मां बनने वाली थीं तब गणपतराव ने उन्हें घर से निकलने के लिए कह दिया था। इसी साल दोनों अलग हो गए थे। ये वो वक्त था जब आशा दुखी तो थीं, लेकिन यहीं से उनकी सिंगिंग करियर ने नया मोड़ लिया।
कविता छिब्बर को दिए इंटरव्यू में आशा ने कहा था, “मैंने बहुत कम उम्र में अपने से 20 साल बड़े आदमी से शादी कर ली थी। ये एक लव मैरिज थी और लता दीदी ने मुझसे लंबे समय तक बात नहीं की थी। उन्हें ये रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार बहुत रूढ़िवादी था और वे एक सिंगिंग स्टार को एक बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते थे।”
आशा ने खुद के साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “बस बुरा बर्ताव किया गया और जब मैं अपने सबसे छोटे बेटे आनंद को जन्म देने वाली थी तो मुझे घर से निकलने के लिए कह दिया गया और मैं अपनी मां-बहनों के पास वापस लौट गई। मैं किसी को दोष नहीं देती और मेरे मन में किसी के लिए कोई बुरा नहीं सोचती। मुझे लगता है कि अगर मैं मिस्टर भोंसले से नहीं मिली होती तो मेरे ये तीन प्यारे बच्चे नहीं होते और लाइफ सही नहीं होती।”
आरडी बर्मन से की थी दूसरी शादी
बता दें कि काम के लिए आशा भोंसले और आरडी बर्मन अक्सर मिला करते थे। दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा, क्योंकि आशा, बरमन से 6 साल बड़ी थीं तो बर्मन का परिवार इसके खिलाफ था। लेकिन उनके खिलाफ जाकर दोनों ने 1980 में शादी कर ली और 14 साल बाद आरडी बर्मन, जिनहें पंचम दा के नाम से जाना जाता है, उनका निधन हो गया।