Asha Bhosle Birthday, Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले का आज जन्मदिन है। 8 सितम्बर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में जन्मीं आशा ताई आज अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं। आशा भोसले 20 भाषाओं में अब तक 12 हजार से भी अधिक गाने गा चुकी हैं। जिंदगी के इस सफर में उन्हें कई उतार चढ़ाव देखने पड़े हैं। 9 साल की उम्र में पिता के देहांत के बाद उन्होंने परिवार की मदद करने के लिए बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ गाना शुरू कर दिया था।
16 साल की उम्र में की थी पहली शादी: आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के 31 साल के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले से घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू के दौरान आशा ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी बहन लता मंगेशकर उनसे काफी नाराज थीं और उन्होंने गणपत संग उनके इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी दूरी भी आ गई थी और काफी लंबे समय तक दोनों बहनों में कोई बातचीत नहीं हुई थी। आशा भोसले और गणपतराव का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और उनकी शादी 11 साल बाद टूट गई थी। इस शादी से आशा भोसले के दो बच्चे थे और जिस वक्त वह पति का घर छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके आईं। उस वक्त वह गर्भवती भी थीं। आशा उस दौर को अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताती हैं।
तीन बच्चों की परवरिश के लिए काम करना थी मजबूरी: आशा भोसले ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह अकेली घर आईं तब उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। सभी लोग पर्दे के पीछे कुछ और होते हैं और सामने कुछ। उस दौर में किसी भी महिला का बच्चों के साथ काम करना बहुत मुश्किल था। तीनों बच्चों की परवरिश के लिए काम करना मेरी मजबूरी थी लेकिन जब बच्चों को मेरी जरूरत थी तब मैं उनके पास नहीं थी।
47 साल की उम्र में राहुल देव बर्मन से की थी दूसरी शादी: जब आशा भोसले ने कामयाबी हासिल कर ली और काफी नाम कमा लिया तब उनकी मुलाकात प्रसिद्ध संगीतकार आरडी बर्मन से हुई थी। साथ में काम करते करते दोनों को लगा कि वे एक दूसरे के साथ जिंदगी बिता सकते हैं जिसके चलते आशा ने अपने से छह साल छोटे राहुल देव बर्मन (पंचम दा) से दूसरी शादी कर ली थी। उस वक्त आशा 47 साल की थीं तो वहीं पंचम दा 41 साल के थे। यह पंचम दा की भी दूसरी शादी थी। शादी के 14 साल बाद आरडी बर्मन का निधन हो गया।