ओटीटी लवर्स के बीच के-ड्रामा का जिक्र भी खूब चलता है। अगर आप भी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई एक कोरियन ड्रामा सीरीज को देख सकते हैं। 8 एपिसोड की इस सीरीज ने लोगों को इंप्रेस करने का काम किया है। आइए इस के-ड्रामा के बारे में जानते हैं कि कब और कहां इसका लुत्फ आप उठा पाएंगे।
के-ड्रामा को ओटीटी के शौकीन काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यहां जिस शो की बात कर रहे हैं, उसे आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं, इसने टॉप 10 में जगह बना ली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओटीटी पर आते ही छाया क्राइम थ्रिलर ड्रामा
बता दें कि आमतौर पर के-ड्रामा के 16 एपिसोड आते हैं, लेकिन इस सीरीज को महज 8 एपिसोड के अंदर बनाया गया है। इससे साफ हो गया है कि इस ड्रामा को बेवजह ज्यादा खींचने का काम मेकर्स ने नहीं किया है। समाजिक मैसेज देने के साथ यह ड्रामा इमोशनल कहानी भी दिखाता है। नाम की बात करें, तो यह ‘एज यू स्टुड बाय’ है। इसकी चर्चा ओटीटी लवर्स के बीच काफी ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट भारती सिंह ने दोस्तों संग की पार्टी, टीवी के मशहूर सितारों ने लाफ्टर क्वीन की पार्टी में लगाई रौनक
के-ड्रामा की कास्ट की बात करें, तो इसमें जियोन सो-नी, ली यू-मी, जांग सेउंग-जो और ली मू-सेंग जैसे पॉपुलर स्टार्स ने काम किया है। ‘एज यू स्टुड बाय’ के बारे में बता दें कि यह साल 2014 में आए नोवल ‘नाओमी एंड कानाको’ पर आधारित है। ओटीटी पर दस्तक देने से पहले इस सीरीज के दो एपिसोड बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्माए गए थे।
‘एज यू स्टुड बाय’ की स्टोरी के बारे में बात करें, तो इसमें दो दोस्त की है, जो एक हत्या करने के बाद उसे छुपाने की तमाम कोशिश करती हैं। इसमें आखिर तक सस्पेंस देखने को मिलेगा और आपको यह सीरीज काफी ज्यादा पसंद आएगी। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है।
