बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की गिनती 80-90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है। अरुणा ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई। अरुणा को उनके निगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मों में खलनायिका, हीरोइन व चरित्र अभिनेत्री के रूप में लंबे समय तक शानदार काम किया है।

शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ वो एक बेहतरीन डांसर भी थीं। लेकिन एक्ट्रेस की एक गलती उनके करियर पर भारी पड़ गई और उनका शानदार करियर फ्लॉप हो गया। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि महमूद संग उनकी अफेयर की खबरों ने उनका फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया।

हमारी शादी नहीं हुई थी

फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए अरुणा ईरानी ने कहा था कि ‘महमूद अच्छे आदमी थे। मैंने गलतियां कीं लेकिन अब यह सब अतीत की बात है। शायद वे मेरे लायक नहीं थे या मैं उनके लायक नहीं थी, भगवान जाने? हां, मेरी उनकी साथ दोस्ती थी। मैं उनकी काफी करीबी दोस्त थी। आप इसे मोह, दोस्ती या कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन हमारी कभी शादी नहीं हुई थी। न ही हम प्यार में थे। अगर हम होते तो हमारा रिश्ता कायम रहता। प्यार कभी खत्म नहीं होता। यह हमेशा के लिए होता है। जैसा कि मैंने कहा कि मैंने अतीत को अलविदा कह दिया है।’

मैंने चुप रहकर गलती की

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोगों ने ‘हमारे रिश्ते को गलत समझा और शायद सोचने लगे कि हम शादीशुदा हैं। मुझे विश्वास था कि महमूद मुझे काम नहीं करने देंगे। हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया। मैं उस समय उस उम्र में थी जब अट्रेक्शन होता है। मैं अपने आपे से बाहर हो गई लोग हमारे बारे में लिख रहे थे, बातें हो रही थीं। मैंने कभी इस पर सफाई नही दी। मैंने मान लिया था कि मीडिया कहानी के मेरे पक्ष के लिए मेरे पास आएगा। मुझे उस समय बात न करने का अफसोस है। मेरी चुप्पी ने मेरे करियर को नुकसान पहुंचाया। ‘कारवां’ के बाद मुझे दो साल तक कोई काम नहीं मिला। क्योंकि कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि उन्होंने और महमूद ने शादी कर ली है।’