‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन खत्म हो चुका है और मुनव्वर फारूकी इस बार के विजेता हैं। उनके साथ टॉप थ्री की रेस तक पहुंचने वाले दो अन्य कंटेस्टेंट थे अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा। टॉप 5 तक पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी का भी नाम था। इस सीजन में 17 लोगों ने एक साथ एंट्री ली थी, इसके बाद तीन लोग वाइल्ड कार्ड बनकर भी आए। ये जर्नी हर किसी के लिए काफी मुश्किल रही। लेकिन शो में रहते हुए जो अरुण के साथ हुआ वो काफी दर्दनाक था।

जब वह इस शो में आए थे तब वह पिता बनने वाले थे। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं। वह शो में इस उम्मीद में थे कि घर से बाहर जाकर उन्हें सब बहुत अच्छा मिलने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी पत्नी फैमिली वीक में शो में आई थीं, जहां उन्होंने अरुण को अपने मिसकैरेज के बारे में बताया था। ये खबर सुनकर अरुण पूरी तरह टूट गए थे। लेकिन उनकी पत्नी ने उनसे वादा लिया था कि वो इसके बारे में किसी से बात नहीं करेंगे। अब शो खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया के साथ इस बारे में बात की है।

अरुण ने मीडिया को बताया कि टॉप 5 तक पहुंचना बहुत अलग अनुभव था। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप 5 तक आएंगे। “उम्मीद हार गया था जब तहलका मेरा भाई सातवें हफ्ते में बाहर निकल गया था घर से तो मैं टूट सा गया था। फिर अलग ही से डिप्रेशन में चला गया था। उसके बाद जब फैमिली वीक आया मेरी वाइफ से मैं एक्पेक्ट नहीं कर रहा था जो मिसकैरेज हुआ था। वो और सोने पर सुहागा हो गया था मैं और टूट गया था। गाड़ी चलती गई ऊपर वाला मेरा साथ देता गया।”

अरुण का पूरा नाम अरुण श्रीकांत माशेट्टी है और उन्हें लोग अचानक भयानक के नाम से जानते हैं। वह अचानक भयानक गेमिंग के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिसपर उनके 665K सब्सक्राइबर हैं और बात उनके इंस्टाग्राम हैंडल की करें तो वहां उनके 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।