नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। अभी तक हमें सिर्फ ये पता था कि रणबीर कपूर फिल्म में श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता के रोल में हैं। यश फिल्म में रावण का रोल कर रहे हैं ये भी हमें हाल ही में पता चला था। मगर अब फिल्म से जुड़े कई अहम अपडेट्स सामने आ चुके हैं। फिल्म में दशरथ, कैकेयी, कौशल्या और लक्ष्मण जैसे किरदार कौन से सितारे निभा रहे हैं ये सारी जानकारी सामने आ चुकी है।

रामायण फिल्म में राम की मां कौशल्या का किरदार एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जॉइन फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए इंदिरा ने बताया कि रामायण मे वो राम की मां कौशल्या का किरदार निभा रही हैं। इंदिरा टेलीविजन अभिनेताओं को बड़े अवसर मिलने के बारे में बात कर रही थीं, उन्होंने खुद भी टेलीविजन धारावाहिकों में कई भूमिकाएं निभाई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि रवि दुबे, जिन्होंने शुरुआत में जमाई राजा, सास बिना ससुराल जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धि पाई थी, वो इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया, “मैं रामायण नाम की फिल्म कर रही हूं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और मैं रणबीर (भगवान राम के रूप में) के साथ कौशल्या का किरदार निभा रही हूं। रवि दुबे उसमें हैं और वह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।”

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि फिल्म “100 प्रतिशत हिट है, यह सुपरहिट है। इसलिए नहीं कि मैं इससे जुड़ी हूं या स्टार कास्ट बड़ी है, बल्कि इसलिए कि इसके दृश्य बेहतरीन हैं।” इसी बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि टेलीविजन पर भगवान राम का यादगार किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस फिल्म में दशरथ का किरदार निभाएंगे। उन्होंने कहा, “वह वास्तव में दशरथ की तरह दिखते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे वह उस समय राम की तरह दिखते थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो वह रामायण बनाने के समय के बारे में बात करते थे।”

इसके बाद इंदिरा ने रणबीर की तारीफ की और उन्हें एक “सुलझा हुआ” इंसान बताया। एक्ट्रेस ने कहा, “वह एक शानदार अभिनेता हैं, लेकिन वह एक आम आदमी से जुड़ सकते हैं। मैंने उन्हें कभी किसी के साथ अपमानजनक तरीके से बात करते नहीं देखा। जिस तरह से उन्होंने इंडस्ट्री में मेरा सम्मान किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने किया है,” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता था, तो वह रणबीर ही हैं। मैं किसी दूसरे अभिनेता को राम का किरदार निभाते नहीं देख सकती। वह एक बहुत ही बहुमुखी अभिनेता हैं। और वह खुद को चुनौती देते हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “वह सबसे सॉलिड एक्टर्स में से एक हैं। वह परफॉर्म करने से पहले सोचते हैं। वह दृश्य पर काम करते हैं और वह सह-अभिनेता के साथ काम करते हैं। वह सह-अभिनेताओं को संकेत देते हैं। और उनकी आंखें उनका प्लस पॉइंट हैं।”

इंदिरा ने कहा कि लोगों को यह जानने की उत्सुकता होगी कि रणबीर और यश राम और रावण की भूमिका कैसे निभाएंगे। उन्होंने कहा, “राम और रावण आपके मुख्य पात्र हैं, इसलिए लोग देखना चाहेंगे कि रणबीर राम के रूप में क्या कर सकते हैं। इसलिए रणबीर के लिए यह एक चैलेंज बन जाता है। जैसे यश रावण कर रहे हैं, वैसे ही उनके लिए भी यह एक चुनौती है। आप दर्शकों को कैसे समझाते हैं, यह निर्देशक का काम है।”

इंदिरा ने 2023 की आदिपुरुष के बारे में भी बात की, जो रामायण का ही रूपांतरण था, और फिल्म की असफलता पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वहां वीएफएक्स और ग्राफिक्स बहुत अच्छे नहीं थे। साथ ही चरित्र चित्रण भी उतना अच्छा नहीं था, लोगों ने संवादों पर आपत्ति जताई। इसलिए यह बहुत संवेदनशील विषय है।” यश ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में घोषणा की कि वह फिल्म में रावण की भूमिका निभाएंगे। यश ने कहा, “यह एक बहुत ही आकर्षक किरदार है। रामायण में, अगर आपने मुझसे पूछा होता कि ‘क्या आप कोई और किरदार निभाएंगे?’ तो शायद नहीं। मेरे लिए, रावण एक अभिनेता के तौर पर निभाने के लिए सबसे रोमांचक किरदार है, इसलिए मुझे उस किरदार की बारीकियाँ और रंग बहुत पसंद हैं। इसे बहुत अलग तरीके से पेश करने की बहुत गुंजाइश है। एक अभिनेता के तौर पर, मैं बहुत उत्साहित हूँ। उम्मीद है कि यह एक बहुत ही अनूठा नजरिया होगा।”

हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने रणबीर कपूर की रामायण पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था ऐसी चीजों को क्यों छेड़ना… यहां पढ़िए पूरी खबर