Article 370 Vs Crakk Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना कोई नई बात नहीं है। पहले भी सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई हैं। कई बार सभी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर जाती हैं और कई बार किसी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ है। पहली एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ और दूसरी विद्युत जामवाल की ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलता किसका है और किसकी फजीहत होती है। चलिए डालते हैं एक नजर…
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को दर्शकों से अच्छा खासा पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसका निर्देशन आदित्य जामभले ने किया है। फिल्म में यामी की एक्टिंग की जमकर सराहना की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक हो सकती है। ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म 6-8 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है। इसकी एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट को लेकर बताया जा रहा है कि ये काफी अच्छी रही है।
‘आर्टिकल 370’ कम हो सकती है ‘क्रैक’ की कमाई
वहीं, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ की बात की जाए तो इसे भी दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। मूवी के जरिए दोनों स्टार्स की जोड़ी पहली बार आमने-सामने दिखी है। इनके एक्शन सीक्वेंस और स्टंट दर्शकों को खूब भा गए। मगर, रिपोर्ट्स में फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा कि पहले दिन इसकी कमाई ‘आर्टिकल 370’ से कम हो सकती है। विद्युत जामवाल की फिल्म 2-3 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
गौरतलब है कि ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। यामी की फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं, विद्युत जामवाल की फिल्म स्पोर्ट्स थ्रिलर है। इसमें दमदार एक्शन और स्टंट्स देखने के लिए मिलते हैं। ऐसे में दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। अब देखना दिलचस्प हो जाता है कि दर्शक किस पर ज्यादा प्यार लुटाते हैं। पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म पर या फिर स्पोर्ट्स थ्रिलर पर।