Article 370 Movie Review, Rating and Release Updates: कश्मीर का सबसे पुराना मुद्दा आर्टिकल 370 रहा है, जिसे मोदी सरकार द्वारा हटाकर इतिहास रच दिया गया। ऐसे में अब इस आर्टिकल पर ही आधारित फिल्म लेकर आए हैं डायरेक्टर आदित्य जामभले। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को आज यानी 23 फरवरी, 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स और लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यामी गौतम को बेस्ट कहा है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर सकती है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों का क्या रिएक्शन और सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस कैसी है।
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की जमकर तारीफ की जा रही है। ऐसे में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलना चाहिए या नॉमिनेशन मिलेगा।
There are 2-3 scenes in #Article370 that show #YamiGautam is improving as an actor with each project.
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) February 23, 2024
We have the first standout performance of 2024 by a female actor and one of the confirmed nominees of the best actress award in next year's award shows already ? pic.twitter.com/JdttCEzOEe
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसे क्रिटिक्स की ओर से 5 में से 4 स्टार मिले हैं।
#Article370 – 4*/5 – ⭐️⭐️⭐️⭐️#YamiGautam career best film.
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) February 23, 2024
Article 370 is an OUTSTANDING film, well made, brilliantly crafted, to the point, no unnecessary drama, crispy & sharp….. Article 370 will turn out to be a Big Surprise at the BOX OFFICE…
Nothing above Country.… pic.twitter.com/6NrwZQtIb4
‘आर्टिकल 370’ के लिए यामी गौतम की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच अब एक फैन ने एक्ट्रेस की मूवी में डायलॉग डिलीवरी की जमकर तारीफ की है। यामी की फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘इसमें एक्ट्रेस की डायलॉग डिलीवरी कमाल की है।’
Yami's dialogue delivery is perfect. Must watch #Article370pic.twitter.com/aFk1iMc4vg
— Alisha_rmd (@rmd_alisha) February 23, 2024
‘आर्टिकल 370’ को लेकर एक यूजर ने रिएक्शन दिया है, ‘इस मूवी को लोगों को जरूर देखना चाहिए। कुछ लोग इसे प्रोपगेंडा फिल्म बताएंगे। लेकिन बता दूं कि इसमें कुछ सीन्स ऐसे हैं, जो सच नहीं हैं। मगर फिल्म में की गई एक्टिंग दमदार है और इसे सच्ची घटना पर बनाया गया है। फिल्म के सभी कैरेक्टर्स कमाल के हैं।’
Must watch Film- #Article370Film #Article370Movie #Article370
— Jaya Jha (@Jayajha07) February 22, 2024
"People will call it Propaganda Film" but let me tell you none of the scenes have shown extra or not true!
Its on True events each and every characters are outstanding! #Pressshow @yamigautam @AdityaDharFilms pic.twitter.com/2KP49MN0wB
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी की एक्टिंग और स्टोरी की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी में से एक ट्वीट पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है और कहा, ‘हम आपको निराश नहीं करेंगे।’
Thank you ????
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 22, 2024
We won’t disappoint you #Article370Movie https://t.co/FVgxgBaZaL
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच फेमस जर्नलिस्ट ऋचा अनिरुद्ध ने भी एक्ट्रेस की एक्टिंग और मूवी की तारीफ की है, जिस पर यामी ने रिएक्शन देते हुए आभार जताया है।
Thank you so much for sharing your valuable perspective, Richa ji ???? #Article370Movie https://t.co/74E0wJDLm8
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 22, 2024
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की दर्शक और क्रिटिक्स खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में किरण रिजिजू ने इसकी जमकर तारीफ की है। इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए उनका आभार भी जताया है।
Thank you so much, Kiren sir ???? Hope you enjoy watching our film #Article370Movie https://t.co/AQW7z6tNLf
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 22, 2024
यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की टिकट्स काफी सस्ती है। इसे आप पीवीआर सिनेमाहॉल में महज 99 रुपए में देख सकते हैं। मूवी की एडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से की गई है।
डायरेक्टर आदित्य जामभल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की रिलीज से पहले बीती शाम को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की और इस दौरान एक्ट्रेस पति के साथ पोज देते हुए नजर आईं। इस बीच उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो भी देखने के लिए मिला है।
फिल्म ‘मेजर’ फेम एक्टर अदिवी शेष ने ‘आर्टिकल 370’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने डायरेक्टर आदित्य जामभले के निर्देशन और यामी गौतम की एक्टिंग की खूब सराहना की है। उन्होंने कहा कि ऐसी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्में बहुत ही देखने के लिए मिलती हैं।
Very rarely does one see a well crafted Political Thriller done right like #Article370 Got to witness the amazing @yamigautam in her best performance without a doubt. And #PriyaMani garu ?? Dear @AdityaDharFilms You are now 2 for 2 bhai ❤️ The film is Grounded and Urgent. Thank… pic.twitter.com/tWNJXYUsBz
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) February 23, 2024
कश्मीर का सबसे पुराना मुद्दा आर्टिकल 370 रहा है, जिसे मोदी सरकार द्वारा हटाकर इतिहास रच दिया गया। ऐसे में अब इस आर्टिकल पर ही आधारित फिल्म लेकर आए हैं डायरेक्टर आदित्य जामभले। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को आज यानी 23 फरवरी, 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स और लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यामी गौतम को बेस्ट कहा है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर सकती है।