Article 370 Box Office Collection Prediction Day 1: यामी गौतम की दमदार फिल्म ‘आर्टिकल 370’ कल यानी 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘ओएमजी 2’ की सुपर-हिट सफलता के बाद यामी गौतम इस बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार सुबह 8 बजे तक फिल्म के पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में 40000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। जिसे देखते हुए पता लगाया जा सकता है कि ये फिल्म दमदार ओपनिंग कर सकती है।
‘आर्टिकल 370’ अपने शुरुआती दिन में 4-5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस के वर्तमान के हालातों देखते हुए फिल्म के लिए ये एक बेहतरीन शुरुआत होगी। फिल्म का निर्माण यामी के पति मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर ने किया है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास जमवले हैं।
फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज हो रही हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज अधिक दिख रहा है। खुद देश के प्रधानमंत्री ने भी इसकी तारीफ की है। उनका कहना है कि इस फिल्म में सच्चाई दिखाई जाएगी।
दरअसल फिल्म की कहानी आर्टिकल-370 को हटाने की कहानी पर आधारित है। इस अनुच्छेद को हटाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस फिल्म में वो सब दिखाया गया है।
मेकर्स ने फिल्म के दीवानों के लिए बंपर ऑफर भी जारी किया है। जो लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं वह केवल 99 रुपये में टिकट खरीद सकते हैं। रिलीज से एक दिन पहले यानी आज फिल्म के टिकट 99 रुपये में बिक रहे हैं। यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है।
