Article 370 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में हैं। प्रेग्नेंसी के टाइम पर उन्होंने इस मूवी को रिलीज किया है। फिल्म सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब इसकी रिलीज को 11 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 10 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया था। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मूवी जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। लेकिन, इसी बीच 11वें दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने के लिए मिली है। ऐसे में चलिए आपको टोटल कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी दमदार तरीके से टिकी हुई है। दूसरे वीकेंड पर इसने अच्छा खासा प्रदर्शन किया। लेकिन, दूसरे सोमवार को इसके बिजनेस में भारी गिरावट देखने के लिए मिली है। सैकनिल्क की अर्ली की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे सोमवार को भारत में 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद देशभर में इसका टोटल कलेक्शन 52.60 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, दुनियाभर में इसकी कमाई 74. 65 करोड़ पहुंच गई है। ऐसे में अब ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर लेगी।

फिल्म के अन्य दिनों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो इसने पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, इसकी दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़, चौथे दिन 3.25 करोड़, पांचवें दिन 3.3 करोड़, छठवें दिन 3.15 करोड़, सातवें दिन 3 करोड़, 8वें दिन 3 करोड़ और 9 दिन 5.5 करोड़ और 10वें दिन 6.75 करोड़ की कमाई रही थी।

पति ने प्रोड्यूस की है यामी की फिल्म

गौरलतब है कि यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को उनके पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है। इसमें यामी के अलावा अरुण गोविल और प्रियामणि भी हैं। अरुण गोविल ने फिल्म में देश के प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है। अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो इसमें पुलवामा में सीआईएसएफ जवानों पर आतंकी हमला और कश्मीर से धारा 370 हटाने की कहानी को दिखाया गया है।