Article 15 Movie Review, Box Office Collection Updates: 28 जून को आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीसी अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब से ही इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया। ऐसे में फिल्म को रिलीज से पहले काफी अटेंशन मिली। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम जुटाएगी। ओपनिंग डे पर कमाई को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म 5 करोड़ के लगभग कमाई रकर सकती है।
इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में आई। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। शाहिद की फिल्म को आए हुए हफ्ता बीत चुका है फिर भी ‘कबीर सिंह’ का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म क्या सरवाइव कर पाएगी। ये एक बड़ा सवाल है। वैसे आयुष्मान की फिल्म का सबजेक्ट इतना मजबूत है कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ को आसानी से टक्कर दे सकती है।
फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान के अलावा मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब ने भी काम किया है। आयुष्मान के साथ-साथ इन सभी कलाकारों की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त बताई जा रही है। फिल्म में जाति, धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव और अपराध पर फोकस किया गया है जो कि संविधान की धारा 15 में सख्त वर्जित है। इसी कारण फिल्म का नाम Article 15 रखा गया है। जानिए इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं:-
फिल्म को देखने के बाद कई दर्शक कहते नजर आ रहे- ' यह फिल्म देखने लायक है.. इसे देखें जरूर'
आयुष्मान खुराना की फिल्म को 4 स्टार्स से भी नवाजा जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहिद कपूर की फिल्म 'kabir singh' को ये फिल्म कड़ी टक्कर देगी।
आयुष्मान खुराना पहली बार बड़े पर्दे पर खाकी वर्दी पहने दिखें हैं। फैंस को उनका ये रूप काफी पसंद आ रहा है। लोग कहते नजर आए कि - आयुष्मान इस रूप में खूब जच रहे हैं।
अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म से पहले पिछले साल मुल्क बनाई थी। मुल्क ने भी दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था। फिल्म मुल्क में हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत की राजनीति पर ध्यान खींचा गया था। वहं आर्टिकल 15 के साथ अनुभव ने कास्ट डिस्क्रिमिनेशन का मुद्दा उठाया है। आयुष्मान खुराना ने पिछले साल दो हिट फिल्में दी थीं, अंधाधुन और बधाई हो।
फिल्म को ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल ने शानदार बताया है। फिल्म में खास तौर पर मनोज की अदाकारी की काफी तारीफें की जा रही हैं। फिल्म आर्टिकल 15 में हर अदाकार का काम सराहा जा रहा है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म को मिल रहे ऐसे रिव्यूज
आयुष्मान की फिल्म को मिल रहा पब्लिक का ऐसा रिएक्शन
आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15 में दिखाया गया है 'जातिवाद का जहर'
कुछ लोग इस फिल्म को डिसअपॉइंटिंग बता रहे हैं। दर्शक बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघर पहुंच रहे हैं कि आयुष्मान की फिल्म है और कुछ अलग देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ लोगों को ये फिल्म मायूस कर रही है।
तो कुछ क्रिटिक्स और लोग कह रहे हैं कि फिल्म समाज की सच्चाई को बंया करने में सफल हुई है।
इस फिल्म को देखने के बाद कुछ हेटर्स करते दिख रहे हैं, 'थैंक्यू अनुभव सिन्हा ये फिल्म बनाने के लिए, इससे ये साबित हो गया कि आयुष्मान खुराना अच्छा एक्टर नहीं है, उसे सिर्फ स्क्रिप्ट अच्छी मिल रही थीं। '
आर्टिकल 15 को लेकर दर्शकों के रिएक्शन्स सामने आने लगे हैं। लोग इस फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं। अभिनव सिन्हा की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस तरह की फिल्में देखना अपने आप में बड़ा टास्क है।
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ये फिल्म कुछ दर्शकों को पसंद आई है। तो कुछ अपने रिव्यू में कह रहे हैं कि फिल्म में हकीकत बयां की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला भाग बहुत बोरिंग है।'
आयुष्मान खुराना की फिल्म सिनेमाघरों में आते के साथ ही छा गई है। दर्शक भारी संख्या में इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स की तरफ रुख कर रहे हैं।
आर्टिकल 15 को सोशल मीडिया से भी बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग फिल्म को लेकर बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह से फिल्म के बारे में बात करने का फायदा अकसर प्रोड्यूसर्स को होता है। माउथ प्बलिसिटी के चलते इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर फायदा हो सकता है।
फिल्म आर्टिकल 15 को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट रही है। आयुष्मान को पसंद करने वाले फैंस इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में जो कंटेंट दिखाया गया था, दर्शकों को पहली नजर में ही भा गया था। ऐसे में अब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म के बेहतरीन कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी वह कुछ अलग प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' और कबीर सिंह की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कबीर सिंह' अपना सिक्का जमाए हुए है। ऐसे में अब आयुष्मान खुराना की फिल्म की भी एंट्री हो गई है। माना जा रहा है कि दोनों फिल्मों का कड़ा मुकाबला शुरू हो चुका है। जहां कबीर सिंह फिल्म एक लव अफेक्शन और रोमांस को दर्शाती है वहीं आयुष्मान की फिल्म सीधा समाज से सरोकार रखती है। ऐसे में दर्शक इन दोनों ही फिल्म को देखना पसंद करेंगे।