Article 15 Movie Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना पुलिस वर्दी में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। आयुष्मान स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कम बजट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन (29 जून) को 7 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। तीसरे दिन (30 जून) को फिल्म 7 करोड़ 77 लाख रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सोमवार (1 जून) को करीब 3 करोड़ 50 रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का चार दिनों में टोटल कलेक्शन 25 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ ने उनकी ही फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ‘आर्टिकल 15’ ने पहले वीकेंड तक कुल 20 करोड़ 4 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं आयुष्मान स्टारर ‘बरेली की बर्फी’ (2017) ने पहले वीकेंड में केवल 11 करोड़ 52 लाख रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा ‘शुभ मंगलम सावधान’ (2017) ने भी केवल 14 करोड़ 46 लाख रुपए कमाए थे। वहीं साल 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने पहले वीकेंड में 15 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘आर्टिकल 15’ आयुष्मान खुराना की केवल एक फिल्म का पहले वीकेंड की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है। यह फिल्म है- ‘बधाई हो’। ‘बधाई हो’ ने extended 4 डे वीकेंड में 45 करोड़ 70 लाख रुपए का कारोबार किया था। आर्टिकल 15 को भारत के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस में भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप में भी अच्छी कमाई कर रही है। बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म को भारत के बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कड़ी टक्कर भी मिल रही है। शाहिद की फिल्म ने 11 दिनों में 191 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है।