Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव बुधवार को मुंबई के ND स्टूडियो में पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। नितिन एक बेहतरीन आर्ट डायरेक्टर थे, जिन्होंने ‘देवदास’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। बेहतरीन काम के लिए उन्हें चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

क्या इस कारण की सुसाइड?

नितिन ने ऐसा बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनकी मौत को मई में हुई एक घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने नितिन देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनपर आरोप था कि एजेंसी से 3 महीने तक काम करवाने के बाद नितिन ने उन्हें पैसे नहीं दिए।