कॉमेडियन भारती सिंह के घर कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी कर गांजा बरामद किया। इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष लिंबचिया को समन भेज एनसीबी ने पूछताछ की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। भारती की गिरफ़्तारी कल हुई वहीं हर्ष को आज गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ़्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग दिलचस्पी ले रहे हैं। भारती फेमस कॉमेडी शो ‘कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं जिसके पिछले एक एपिसोड में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की नकल उतारी गई थी।

अब शो की ही कलाकार भारती की गिरफ़्तारी पर सोशल मीडिया यूजर्स शो और कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि भारती सिंह भी कथित ‘चरसी गैंग’ का हिस्सा हैं। उन पर भी कोई एपिसोड बनाया जाना चाहिए। भारती सिंह के पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे  हैं जिसपर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

मनीषा अग्रवाल नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘भाई अब भारती का मजाक कब उड़ा रहे हो शो पर? अर्नब गोस्वामी का उड़ाया था न। अरेस्ट हुई है गांजा के चक्कर में। ले आओ एक एपिसोड उस पर। बॉयकॉट कपिल शर्मा शो।’ ओए कौन है नाम के एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘डियर कपिल, क्या आपको आइडिया है कि भारती के घर पर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद किया गया है और यह बात भी सामने आई है कि दोनों ड्रग्स लेते हैं? या फिर सिर्फ जग दो, जग दो.. अब मुझे भारती के केस पर एक एपिसोड चाहिए। प्लीज़, गांजा दो, गांजा दो.. से एक एपिसोड करो।’

गीता नाम से एक यूज़र ने ट्वीट किया, ‘अब हमें पता चल कि शो पर अर्नब का मजाक क्यों उड़ाया गया था। शर्म आनी चाहिए, भारती के अरेस्ट के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए और शो पर आने वाली फीमेल से फ्लर्टिंग बंद कर देनी चाहिए।’

आपको बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स मामले पर अर्नब गोस्वामी का ड्रग्स दो.. ड्रग्स दो.. वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसी तर्ज पर कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन कीकू शारदा ने अर्नब गोस्वामी की नकल उतारी थी। उन्होंने अर्नब के अंदाज़ में चिल्लाते हुए कहा था, मुझे जग दो, जग दो..।’