सुशांत सिंह राजपूत केस के बहाने बॉलीवुड में ड्रग्स सिंडिकेट को लेकर छिड़ी बहस गरमाती दिख रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत अभिनेता के परिवार ने कई आरोप लगाए थे। कहा गया कि वो अभिनेता को ड्रग्स देती थीं और उन्हीं ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। ड्रग्स केस में ही पूछताछ के बाद 9 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। रिया फिलहाल मुंबई के भायखला जेल में हैं।

पहले खबर आई थी कि रिया ने कहा था कि वो आखिरी बार सुशांत से 8 जून को मिली थीं, और उसके बाद उन्होंने सुशांत से किसी तरह की बातचीत नहीं की। लेकिन अब रिपब्लिक टीवी के शो ‘पूछता है भारत’ में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती 13 जून को सुशांत से मिली थीं। शो में उन्होंने कहा, ‘ 13 जून को रिया सुशांत के घर मिलने गई थीं, चश्मदीद ने उसे देखा है। सुशांत सिंह की आखिरी मीटिंग रिया चक्रवर्ती के साथ हुई। उसके 4 – 5 घंटे बाद सुशांत सिंह की मौत हो गई।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, उसे सोची समझी साज़िश के तहत मारा गया। उन्होंने कहा, ‘क्या वो बहुत बड़ा नाम है जिसकी 13 जून को बर्थडे पार्टी थी। उस पार्टी में शामिल कुछ लोग बर्थडे पार्टी से सुशांत के घर गए थे। वो सीधे सुशांत के घर क्यों गए और उस जन्मदिन पार्टी से पहले रिया चक्रवर्ती सुशांत से क्यों मिलीं?’ उन्होंने कथित रूप से 13 जून की बर्थडे पार्टी को किसी बड़े स्टार की पार्टी करार देते हुए कहा, ‘13 जून को लॉकडाउन था, जाहिर सी बात है कोई छोटा-मोटा आदमी इतनी बड़ी बर्थडे पार्टी नहीं कर सकता। फिर एक बड़ा आदमी कौन है जिसके लिए सुशांत खतरा बन गया था?’

उन्होंने एक बार फिर बेबी पेंग्विन का नाम लेते हुए कहा, ‘ यह बेबी पेंग्विन कौन है, उसकी भी सच्चाई सामने आएगी। रिया आखिर किसके कहने पर और क्या छिपाने के लिए 13 जून को सुशांत के घर गई, सब सामने आएगा।’ शो में उन्होंने यह भी कहा कि वो 10 दिन के भीतर सभी बड़े बॉलीवुड स्टार्स के नाम एनसीबी के सामने लाएंगे।

आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद कहा गया कि वो मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। बाद में उनकी मौत की बहस बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर आ टिकी। फिर ड्रग्स का एंगल सामने आया और एनसीबी ने छानबानी शुरू की। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुईं और कई नामी स्टार्स से पूछताछ भी की गई। उनकी मौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर भी बहस तेज़ कर दी है।