महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या का मामला गरमा गया है। इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। तमाम लोग इस घटना के लिए राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर और नसीरुद्दीन शाह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा है और कहा कि साधुओं की हत्या पर मोमबत्ती गैंग चुप है।

अर्णब गोस्वामी ने अपने कार्यक्रम में कहा कि, ‘पालघर की घटना को 5 दिन हो गए। पूरा साधू समाज इंसाफ की मांग कर रहा है, लेकिन ये झूठे सेक्युलर गैंग सन्नाटे में हैं…मोमबत्ती गैंग गायब है। नसीरुद्दीन शाह, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर… ये सारी अवार्ड वापसी लॉबी छिप गई है’। गोस्वामी ने आगे कहा ‘जो लोग एक संप्रदाय विशेष के लिए छाती पीटते हैं, दो संतों की खुलेआम हत्या पर चुप हैं, क्योंकि इसमें उन्हें धर्म विशेष वाला एंगल नहीं मिल रहा है। इसमें उनको कोई राजनीतिक फायदा नहीं दिख रहा है’।

गोस्वामी ने कहा कि ‘मैं खुलकर कह दूं आज, जिस देश की 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी हिंदू है… सनातनी है, क्या वहां हिंदू होना और गेरुआ पहनना एक अपराध हो गया है? देशभर के संत इंसाफ मांग रहे हैं…’। गोस्वामी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि आखिर हिंदू हृदय सम्राट उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं? आपको बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के पालघर में चोर होने के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

पालघर मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से हो रहा है, जिसमें भीड़ से घिरे साधू एक पुलिस वाले के पीछे छिपते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस वाला अपना हाथ छुड़ाकर किनारे हट जाता है। इसके बाद भीड़ साधू को पीटने लगती है। वीडियो से पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।