यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इसकी वजह है उनकी दो पत्नियां। दोनों पत्नियों के साथ वो साथ में रील्स शेयर करते रहते हैं, साथ ही यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाते रहेत हैं। हाल ही में जब उन्‍होंने अपनी दोनों पत्‍न‍ियों के प्रेग्‍नेंट होने की खबर शेयर की थी तब वह अचानक सोशल मीड‍िया पर चर्चा में आ गए थे।

अब अरमान मलिक ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है। इसमें वह एक लड़की के साथ हैं। लड़की कौन है, यह उन्‍होंने नहीं बताया है, लेकिन वो तस्वीर में काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने ल‍िखा है- माय लाइफ, माय रूल्‍स।

यहां देखिए पोस्ट

अरमान ने जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। लोग पूछ रहे थे कि ये कौन है, और उनकी दोनों पत्नियां कहां हैं? अरमान ने किसी के सवाल का जवाब नहीं दिया है और अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि ये लड़की कौन है?

अरमान ने ट्रोल्स को दिया था जवाब

हाल ही में जब अरमान मलिक को दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें प्यार करने वाले बहुत से लोग हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रेग्नेंसीज से पहले उनकी बीवियों को कई मिसकैरिज झेलने पड़े थे। बता दें, पायल के दो तो कृतिका के 4 मिसकैरेज हो चुके हैं।

अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं और दोनों पत्नियों के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं। उनकी पहली पत्नी पायल हैं और दूसरी शादी अरमान ने अपनी ही पत्नी की दोस्त से की है। पहली पत्नी से अरमान को एक बेटा है और एक बार फिर से वो पिता बनने वाले हैं।