यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दो शादियों के लिए जाने जाते हैं। अरमान मलिक की दो पत्नियां है पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक जो एक ही घर में बड़े प्यार से रहती हैं। हाल ही में अरमान मलिक के घर हाल ही में खुशियां आई हैं। अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है।
परिवार ने मिलकर बेबी बॉय का नाम जैद मलिक (Zaid Malik) रखा है। बेटे का मु्स्लिम नाम रखने पर अरमान मलिक को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर अरमान मलिक ने लोगों का करारा जवाब दिया था। अब हाल ही में यूट्यूबर ने अपने बेटे के लिए हवन रखा था।
जिसका एक वीडियो कृतिका मलिक ने शेयर किया है। अब कपल को इसके लिए भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब नाम मुस्लिम रखा है तो फिर हिंदू रीति रिवाज क्यों अपना रहे हो।
कृतिका मलिक ने शेयर किया वीडियो
यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अरमान को अपने न्यूबोर्न बेबी को पकड़े हुए देखा जा सकता है। वहीं, कृतिका पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक और उनके बेटे चीकू को भी देखा जा सकता है। वीडियो में अरमान मलिक ग्रे रंग का कुर्ता पहना है। उनकी पत्नी कृतिका ने एक बंधनी प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पीले रंग का सूट पहना है। तो वहीं उनकी पहली पत्नी पायल ने नीले रंग की अनारकली आउटफिट कैरी किया है।
हवन करने पर ट्रोल हुए अरमान मलिक
सोशल मीडिया पर जैसे ही कृतिका मलिक ने यह वीडियो शेयर किया। वैसे ही नेटिजंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। जहां कुछ लोग अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे पर खूब प्यार बरसाते नजर आए तो वहीं कुछ लोगों ने यूट्यूबर को हवन करने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। महक नाम की यूजर ने लिखा कि ‘कभी हिंदू कभी मुस्लिम, शादी के लिए मुस्लिम बन जाते हो। बच्चे का नाम मुसलमान वाला और उसके साथ काम हिंदू वाले।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘पहले आप निर्णय ले लो कि हिंदू हो या मुस्लिम। शादी के लिए तुम मुस्लिम बन जाते हो। वैसे तुम कभी कभी हिंदू भी बन जाते हो क्या बकवास है ये। शर्म कर लो कुछ।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘नाम तुमने मुस्लिम वाले रखे हैं। वैसे तुम हिंदू हो। तो फिर ये सब बकवास की क्या जरूरत है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बेचारे पायल और चीकू के लिए अरमान का प्यार कम हो गया है। उन पर अब कोई ध्यान नहीं देता है। वो उस दिन जिम में बंद हो गई थी बेचारी।’