OTT Adda: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। पहली पत्नी पायल शो से एविक्ट हो चुकी हैं और पति की दो शादियों पर काफी कुछ कहती दिख रही हैं। लोग तीनों के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं, साथ ही इनपर पॉलीगैमी (एक से ज्यादा शादियों) को बढ़ावा देने का भी आरोप लग रहा है। अब वकील की राय भी इस शादी पर सामने आई है।

शो के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके देवोलीना भट्टाचार्जी और करण कुंद्रा ने अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों के शो में होने को लेकर अपने विचार सामने रखे थे। देवोलीना ने तो इनके रिश्ते को घिनोना तक कह दिया था। अब इस शो की एक और एक्स कंटेस्टेंट और जानी मानी वकील सना रईस ने इन तीनों के रिश्ते पर बात की है। Indianexpress.com ने मलिक के दो शादियों के लीगल होने की जांच के लिए वकील सना रईस खान से संपर्क किया और उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया।

बता दें कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप जांगड़ा है और उनकी सबसे पहले सुमित्रा नाम की एक महिला से शादी हुई थी, हालांकि दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद अरमान की मुलाकात पायल से हुई और सात दिन के अंदर दोनों ने शादी कर ली। पायल ने अरमान के लिए अपना घर छोड़ दिया था। बाद में अरमान की मुलाकात कृतिका से हुई, जो पायल की दोस्त थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने भी सात दिनों में शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान मलिक के कुल 6 बच्चे हैं। पायल से उनके तीन बच्चे हैं और कृतिका से एक बेटा है, दो बच्चे उनकी पहली पत्नी सुमित्रा से भी हैं।

अरमान की एक से ज्यादा शादी पर क्या बोलीं सना रईस?

अरमान ने पायल के साथ पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद शादी की थी, लेकिन कृतिका के साथ शादी करने के लिए उन्होंने पायल को तलाक नहीं दिया। ऐसे में कृतिका कानूनी तौर पर उनकी पत्नी नहीं हैं। जब सना रईस से अरमान मलिक की शादियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “भारत में, हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत, एक हिंदू आदमी कानूनी तौर पर एक समय में केवल एक पत्नी रख सकता है। हिंदू लोगों के लिए पॉलीगैमी की अनुमति नहीं है। इसलिए, दूसरी शादी को अवैध माना जाएगा और भारतीय कानून के तहत मान्यता प्राप्त नहीं होगी।”

जब सना से शो की लोकप्रियता को देखते हुए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “एक रियलिटी शो में दो पत्नियों के साथ एक हिंदू पति का होन कन्फ्यूजन पैदा कर सकता है। दर्शकों के बीच हिंदू धर्म में शादी के नियमों को लेकर भ्रम पैदा हो सकता है।