यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं, मगर इस बार वो अपनी दो पत्नियों के कारण नहीं बल्कि बेटे की तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका और कृतिका का बेटा जैद को लेकर खबर आ रही है कि उसे एक तरह की बीमारी है, जिसके कारण उसके पैरों पर असर पड़ रहा है। इस खबर से पूरा मलिक परिवार दुखी और परेशान है। कृतिका ने अपने व्लॉग में कहा है कि ये सब बद्दुआ का असर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृतिका और अरमान का दो साल का बेटा जैद को Rickets नाम की बीमारी से जूझ रहा है। ये एक हड्डी की बीमारी है, जिसमें बच्चों की हड्डियां नरम हो जाती हैं और वे आसानी से टूट सकती हैं। ये आमतौर पर विटामिन डी, कैल्शियम और फॉस्फोरस की कमी के कारण होती है। जैद की इस बीमारी का पता लगने के बाद कृतिका का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्योंकि कृतिका, अरमान की दूसरी पत्नी है इसलिए उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स खरी खोटी सुनाते रहते हैं। उनके व्लॉग पर भी नफरत भरे कमेंट्स करते हैं। अब जब जैद की बीमारी का पता चला है तो कृतिका का गुस्सा बद्दुआ देने वालों पर फूटा है। कृतिका ने कहा है कि जो लोग उन्हें और जैद को बद्दुआ देते हैं उनके कारण ऐसा हुआ है।
मलिक परिवार के नए व्लॉग में कृतिका और पायल को जैद के इलाज के लिए अस्पताल जाते दिखाया गया। वीडियो में जैद रोते हुए दिखा और उसके अलग-अलग टेस्ट हुए। अपने बच्चे को इस हाल में देख कृतिका का बुरा हाल है। बता दें कि जैद का जन्म 6 अप्रैल 2023 को हुआ था। जब से उसका जन्म हुआ है वो कई बार बीमार हो चुका है और उसे अस्पताल में भी एडमिट किया गया है। अब कृतिका के फैंस जैद की हालत देखकर दुखी हैं और बच्चे के लिए दुआएं दे रहे हैं।