यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक एक बार फिर अपनी शादियों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वो कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अरमान मलिक समेत उनकी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को कोर्ट ने समन भेजा है और पेश होने के लिए कहा है। उन पर हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप है। इसके साथ ही उन्हें मां काली का अपमान करने के लिए भी नोटिस भेजा गया है।

पटियाला जिला अदालत ने अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को नोटिस भेजा है, तीनों को कोर्ट में 2 सितंबर को पेश होना होगा। उनपर एक नहीं चार-चार शादी करने का आरोप है, जिसके कारण वो इस कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।

देविंदर राजपूत नाम के व्यक्ति ने अरमान मलिक के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि अरमान ने दो नहीं बल्कि चार शादियां की है। ये हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ है, क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कोई भी शख्स सिर्फ एक शादी कर सकता है। याचिका में अरमान और पायल मलिक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप है। कुछ दिनों पहले पायल ने एक वीडियो के लिए मां काली का अवतार लिया था और इसके कारण वो काफी विवादों में फंस गई थीं।

22 जुलाई को पटियाला में काली माता के मंदिर में जाकर पायल और अरमान को माफी मांगनी पड़ी थी। इसके बाद पायल को मोहाली के खरार के काली मंदिर में सजा सुनाई गई जिसमें उन्हें 7 दिनों तक मंदिर की साफ सफाई करनी थी। इस दौरान पायल की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।