Armaan Jain Reception: करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने कजिन अरमान जैन की वेडिंग रिसेप्शन में जमकर डांस किया। करीना करिश्मा के साथ करण जौहर ने भी उनका साथ दिया। इस बीच करण जौहर संग दोनों बहनों ने ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी। करीना करिश्मा ने स्टेज पर अपने डांस से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं करण जौहर ने करीना करिश्मा के बीच खड़े होकर गाने में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। करीना कपूर खान की एक फैन कहती- ओह माय गॉड, इतने सालों के बाद करीना कपूर को बोले चूड़ियां में डांस करते देख रही हूं।’ किसी ने कहा- करीना करिश्मा बेस्ट बॉलीवुड डांसर्स। करीना और करिश्मा को देख कर किसी ने कहा- दोनों का डांस क्या कमाल है पता ही नहीं चल रहा कौन करीना और कौन करिश्मा।
बता दें, अरमान की शादी का रिसेप्शन मंगलवार की रात को ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। रिसेप्शन में शाहरुख खान, रेखा, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, शिल्पा शेट्टी जैसे तमाम बड़े सितारे पहुंचे। शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान के साथ नजर आए। आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर और नीतू सिंह के साथ पार्टी में एंटर करती दिखीं। शिल्पा शेट्टी गॉर्जियस साड़ी में नजर आईं। वहीं रेखा भी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। देखें अरमान जैन की वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो:-
इस वक्त कपूर खानदान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। करीना करिश्मा, आलिया और बाकी सेलेब्स की तस्वीरे वीडियोज बूमरैंग आदि वायरल हो रहे हैं। अरमान जैन की शादी के बीच स्टार्स काफी मस्ती करते दिखे। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों और वीडियोज को देखना भी पसंद कर रहे हैं।
शादियोंका सीजन चल रहा है ऐसे में सेलेब्स के स्टाइल को देख कर फैंस भी उनका स्टाइल कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। फोटोज देख कर कई फैंस कहते नजर आए कि वह भी अपनी रिश्तेदारों की शादी में करीना करिश्मा सा लुक अपनाएंगी।