बॉलीवुड ‘हंक’ अर्जुन रामपाल को गुस्सा जब आया जब उनके तलाक की ख़बर उन्हें सुनने को मिली। अर्जुन रामपाल ने इस बकवास कहानी के लिए मीडिया को लताड़ा है।
अर्जुन रामपाल ने सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेने की खबरों से इंकार किया।
सूत्रों की मानें तो अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर से तलाक की अर्जी दे दी है। काफी लंबे समय से अर्जुन रामपाल का नाम अभिनेता ऋतिक रोशन से तलाक ले चुकी सुजैन खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। यही कारण हमेशा रहा है अर्जुन रामपाल और मेहर के रिश्ते में दरार की खबरों का।
अर्जुन ने ट्वीट कि ‘मेरी पत्नी और मैं तलाक की अर्जी देने के लिए बांद्रा कोर्ट गए थे? ऐसा कुछ मीडिया का कहना है। आप जानते हैं कि इसकी जानकारी निकालना बेहद आसान है। क्या आपने कोशिश की?’
My wife and I where at Bandra court filing a divorce?Say,Midday&few others.U know it’s really easy to find that out.Did u bother? #fakepress
— arjun rampal (@rampalarjun) March 11, 2015
The state of affairs about journalists in India.They on group chats on wasapp and cook up stories.Thats where news is made.That’s the truth.
— arjun rampal (@rampalarjun) March 11, 2015
अर्जुन रामपाल ने तो अपनी भड़ास निकाल दी लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं निकलता यह इन्हें कैसे कोई समझाए।