बॉलीवुड ‘हंक’ अर्जुन रामपाल को गुस्सा जब आया जब उनके तलाक की ख़बर उन्हें सुनने को मिली। अर्जुन रामपाल ने इस बकवास कहानी के लिए मीडिया को लताड़ा है।

अर्जुन रामपाल ने सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेने की खबरों से इंकार किया।

सूत्रों की मानें तो अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर से तलाक की अर्जी दे दी है। काफी लंबे समय से अर्जुन रामपाल का नाम अभिनेता ऋतिक रोशन से तलाक ले चुकी सुजैन खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। यही कारण हमेशा रहा है अर्जुन रामपाल और मेहर के रिश्ते में दरार की खबरों का।

अर्जुन ने ट्वीट कि ‘मेरी पत्नी और मैं तलाक की अर्जी देने के लिए बांद्रा कोर्ट गए थे? ऐसा कुछ मीडिया का कहना है। आप जानते हैं कि इसकी जानकारी निकालना बेहद आसान है। क्या आपने कोशिश की?’

अर्जुन रामपाल ने तो अपनी भड़ास निकाल दी लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं निकलता यह इन्हें कैसे कोई समझाए।