Arjun Patiala Movie Review, Box Office Collection: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ आज (26 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म वरुण शर्मा के अलावा सनी लियोनी भी गेस्ट अपीरिंयस देते हुए नजर आई हैं। अर्जुन पटियाला रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म की खास बात यह है कि इसके अंदर भी एक पुलिस वाली पिक्चर दिखाई गई है। इस फिल्म के हीरो भी दिलजीत और हिरोइन कृति सेनन ही हैं। फिल्म में दिलजीत पुलिस तो वहीं कृति एक पत्रकार का रोल अदा कर रही हैं। कॉमेडी का तड़का होने के चलते ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज वाले दिन 3-4 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है।
‘अर्जुन पटियाला’ को देखने के बाद फिल्म स्टार्स के फैन्स अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कृति और दिलजीत के बीच की केमेस्ट्री कमाल की है। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखने के लिए जहां फैन्स सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, वहीं दूसरी इस फिल्म को कंगना और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ से भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि ट्रेड पंडितों का कहना है कि दोनों ही फिल्मों का जॉनर अलग है, ऐसे में दोनों फिल्में एक-दूसरे की कमाई पर खास असर नहीं डालेगी।
अर्जुन पटियाला को बॉक्स ऑफिस पर उतना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जैसा कि मेकर्स ने उम्मीद लगाई थी। दर्शकों के रिव्यू को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है। हालांकि हिट या फ्लॉप की स्थिति कमाई के आंकड़े सामने आने पर ही साफ होगी।
अर्जुन पटियाला को बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या से टक्कर मिल रही है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि अर्जुन पटियाला की कमाई में इससे भी थोड़ा असर पड़ सकता है।
कृति और दिलजीत के फैन्स दोनों को सोशल मीडिया पर अर्जुन पटियाला के लिए बधाई दे रहे हैं। फैन्स ने उम्मीद लगाई है कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
अर्जुन पटियाला फिल्म को लेकर कृति सेनन के फैन्स पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- अर्जुन पटियाला को देखा और हम कैसे फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो मिस कर सकते हैं। कृति हम थियेटर में हैं और यह पूरा भरा हुआ है।
दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों स्टार्स कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हिस्सा बनेंगे।
दिलजीत और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग एकदम खाली है। क्या दिनेश विजन के पिछले कुछ रिकॉर्ड्स पर लगेगा ब्रेक। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरूआत के लिए तैयार है।
फिल्म को लेकर एक दर्शक ने लिखा- फिल्म के पहले 30 मिनट बीत चुके हैं। फिल्म में मनोरंजन अभी भी जारी है। फिल्म की शानदार शुरूआत हुई है। दिलजीत फिल्म की चाबी हैं और कृति सबसे क्यूट पत्रकार हैं। दोनों का कॉम्बिनेशन शानदार है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, फिल्म अर्जुन पटियाला को ओपनिंग रिस्पॉन्स 5-7 प्रतिशत का मिला है। वहीं कंगना की फिल्म को करीब 12-15 प्रतिशत का रिस्पॉस मिला है।
फिल्म समीक्षक रोहित जयसवाल ने अर्जुन पटियाला के लिए लिखा- अर्जुन पटियाला आउट स्टैंडिंग और आउट डेटेड है। फिल्म भयानक और डरावनी एक ही समय पर है। फिल्म आपको हंसाती और रूलाती भी है। आप फिल्म को देख और इग्नोर दोनों सकते हैं।