Arjun Patiala Box Office Collection Day 2: पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रही है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक भी दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा अच्छा रहेगा। इसके अलावा तीसरे दिन यानी रविवार को भी ‘अर्जुन पटियाला’ अच्छी खासी कमाई कर लेगी।

इस फिल्म में दिलजीत के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी हैं। तो वहीं कॉमेडी में माहिर वरुण शर्मा भी फिल्म में धमाल मचा रहे हैं। इन तीनों की तिकड़ी फैंस को पसंद आ रही है। ऐसे में दर्शक शुक्रवार को भी फिल्म देखने सिनेमाघरों में अच्छी खासी संख्या में पहुंचे। बतादें फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए की कमाई की। छोटे बजट की इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म पहले दिन में 3 से 4 करोड़ की कमाई करलेगी। लेकिन फिल्म 2 करोड़ रुपए कमा कर कमाई के मामले में सीमित हो गई। अब सभी की निगाहें दूसरे दिन के कलेक्शन की तरफ है।

बता दें, दिलजीत की फिल्म के अलावा इस हफ्ते कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ भी रिलीज हुई है। माना जा रहा था कि दोनों फिल्म में एक दूसरे से सिनेमाघरों में भिड़ेगी। लेकिन दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं ऐसे में फिल्म एक दूसरे से अलग राह लिए हुए हैं। इन फिल्मों के अपने अपने दर्शक हैं।  कंगना की फिल्म ने भी पहले दिनअच्छी खासी कमाई कर ली। खबरों के मुताबिक फिल्म ने 6 से 8 करोड़ के बीच की कमाई की है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)