अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए हैं। दोनों खुल्लम खुल्ला एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते थे, मगर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर दिया। इसके पीछे का कारण किसी को नहीं पता चल पाया, मगर सितंबर में मलाइका के पिता का निधन हुआ और अर्जुन इस कठिन वक्त में एक्ट्रेस के साथ नजर आए। अब अर्जुन ने बताया है कि आखिर ब्रेकअप के बाद भी वो क्यों मलाइका के साथ खड़े रहे।
राज शमानी के पॉडकास्ट में अर्जुन ने कहा कि वो उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनसे जब पूछा गया कि मलाइका के पिता के निधन के वक्त ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने एक्ट्रेस का साथ देने का सोचा? इस सवाल पर अर्जुन ने कहा, “पापा और ख़ुशी-जान्हवी के साथ जो हुआ, तो सब उथल पुथल हो गया। अगर मैं किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड बनाता हूं तो मैं ये मान लेता हूं कि चाहे कुछ बुरा हुआ या अच्छा, मैं हमेशा उसका साथ दूंगा। अगर मैं अच्छी चीज के लिए इनवाइटेड हूं तो मैं वहां जाऊंगा और अगर बुरे वक्त में मेरी जरूरत है तो मैं जरूर जाऊंगा। मैं वो इंसान नहीं हूं जिसके बहुत ज्यादा दोस्त हैं, मैं यह सब हर किसी के लिए नहीं करता हूं। अगर वो इंसान मुझे वहां नहीं चाहता है, तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसा कि मैं पहले रखता था।”
अर्जुन कपूर ने आगे कहा, “आज के जमाने में इंडस्ट्री बहुत बदल चुकी है, जब मैंने डेब्यू किया था और जब मैं बड़ा हो रहा था तो बहुत सी चीज़ें थीं जो छुपी हुई थीं और उसके पीछे की वजह बिल्कुल सही थी। गॉसिप करना एक बात है, लेकिन अब जैसे ही आप चीजों को कंफर्म करते हैं, अब ऐसा हो गया है कि हर किसी को सब कुछ जानना है। आजकल, आप ‘स्पॉट’ हुए बिना किसी रेस्तरां में नहीं जा सकते। हर किसी के पास फोन है, पैप्स को तो छोड़ ही दीजिए।”
अर्जुन कपूर ने कहा कि रिलेशनशिप को पब्लिक करना ही ठीक है, क्योंकि अगर आप छुपकर अपने पार्टनर से मिल रहे हो, इससे रिश्ता थोड़ा अजीब लगता है। “मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं। मुझे सोशल मीडिया पर आने में थोड़ा समय लगा। वरुण धवन, आलिया भट्ट और करण जौहर ने मुझे ‘2 स्टेट्स’ के बाद सोशल मीडिया पर आने के लिए मजबूर किया।”
अर्जुन कपूर को है इस बात का डर
उन्होंने कहा कि इन दिनों, एक्टर्स के पास वास्तव में कोई ऑप्सन नहीं है कि वे अपने रिश्ते को पब्लिक करना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि लोगों को वैसे भी पता चल जाएगा। और जब पता चल जाएगा तो अटकलें और बढ़ेंगी। अर्जुन ने कहा कि उन्हें कमिटमेंट से डर नहीं लगता, लेकिन पास्ट में उनके साथ जो कुछ हुआ है, उसके कारण उन्हें ‘नुकसान का डर’ है। अर्जुन ने कहा, “मेरी मां ने मुझे छोड़ दिया, मेरे पिता ने अपने हिसाब से चुन लिया। तो, नुकसान का डर है। ऐसा लगता है कि हर कोई छोड़कर चला जाएगा।”