बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इस समय अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की टीम इसे जमकर प्रमोट करते हुए भी नजर आ रही हैं। हाल ही में अभिनेता सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर्स’ के ग्रैंड फिनाले में नजर आए।

इस शो में मलाइका अरोड़ा जज बनी हुईं हैं। ऐसे में शो में दोनों के बीच काफी बातचीत हुई और इस दौरान एक्टर ने एक्ट्रेस की बोलती भी बंद करा दी। चलिए जानते हैं कि आखिर अर्जुन ने ऐसा क्या कहा कि मलाइका चुप हो गईं।

TV Adda: ‘9 महीने तक एक-दूसरे से नहीं की बात’, रश्मि देसाई ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किए कई खुलासे

मस्ती करते नजर आए स्टार्स

दरअसल, शो के होस्ट हर्ष लिम्बाचिया ने इसमें आए गेस्ट और जजेस के साथ एक गेम खेला, जिसमें दो टीम बनाई गई। पहली शो के जज मलाइका अरोड़ा, रेमो डिसूजा और गीता कपूर, दूसरी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कास्ट अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, हर्ष गुजराल की। इस गेम में हर्ष ने स्क्रीन पर कुछ इमोजी दिखाई, जिन्हें देखने के बाद फिल्म का नाम बताना था।

इस गेम में सभी मूवी मिथुन चक्रवर्ती की होने वाली थीं। सबसे पहले दोनों टीमों ने 2-2 नंबर बनाए। इसके बाद एक सवाल के दौरान अर्जुन कपूर एक्ट्रेस से सवाल करते हैं कि आप क्यों कम्पीट कर रही हैं, क्या आप ट्रॉफी देने वाली हैं। इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि जाहिर तौर पर, मैं बहुत कम्पेटिटिव हूं, मुझे ट्रॉफी चाहिए। फिर अभिनेता मस्ती करते हुए कहते हैं कि इनकी कम्पटीशन को मुझसे अच्छा कौन जनता है। ये सुन एक्ट्रेस कहती हैं आगे बढ़ो।

इसके बाद एक और सवाल का सही जवाब मलाइका की टीम दे देती हैं। ऐसे में स्कोर वह अर्जुन की टीम से एक नंबर आगे हो जाते हैं और स्कोर 2-3 हो जाता है। फिर हर्ष एक्टर से पूछते हैं कि आपको इन्साइक्लोपीडिया कहा जाता है कि आपको फिल्मों में सब पता होता है। इस पर अर्जुन कहते हैं कि मैंने इन दोनों (हर्ष-भूमि) को सब सीखा रखा है, वह सभी जवाब अकेले नहीं देना चाहते हैं।

ये सुनने के बाद मलाइका से उनका रिएक्शन पूछा जाता है, तो वह कहती हैं कुछ नहीं, आगे बढ़ो। ये सुन कर एक्टर कहते हैं कि देखा मैं अच्छे-अच्छों की बोलती बंद करा देता हूं और फिर सब हंसने लग जाते हैं।

लाइफ में कोशिश करना चाहते हैं अर्जुन?

फिर एक सवाल के दौरान दोनों टीमें फस जाती हैं और बाद में रेमो उसका जवाब देने लगते हैं, तभी मलाइका, अर्जुन की टीम से पूछती हैं कोशिश करना चाहते हो, इसके जवाब में एक्टर कहते हैं लाइफ में, हां-हां। लाइफ में बहुत कोशिश करना चाहता हूं। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कर लो अभी भी वक्त है।

India’s Got Latent Controversy: NCW का नया नोटिस, रणवीर इलाहाबादिया समेत 7 लोगों को समन जारी, अलग-अलग होगी पूछताछ