पूरा देश 25 मार्च को होली के रंग में रंगा था। बॉलीवुड के सभी सितारों ने भी त्योहार का पूरा जश्न मनाया। लेकिन अर्जुन कपूर इस दिन काफी दुखी थे और खुद को एकदम अकेला महसूस कर रहे थे। दरअसल ठीक 12 साल पहले 25 मार्च को उनकी मां मोना कपूर का निधन हुआ था। अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी पर अभिनेता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई काफी भावुक हो गया।

अर्जुन और उनकी बहन अंशुला दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब थे। दोनों ने ही अपनी दिवंगत मां के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। अब मां की 12वीं डेथ एनिवर्सरी पर भाई-बहन ने इमोशनल पोस्ट शेयर किए। अर्जुन ने मां के साथ अपनी और अंशुला के बचपन की तस्वीर शेयर की। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया।

अर्जुन ने लिखा, “कहते हैं समय भागता है। ऐसा नहीं होता… 12 साल हो गए हैं और अब भी मुझे इस दिन से नफरत है, मुझे इस एहसास से नफरत है, मुझे इस बात से नफरत है कि मां के साथ मेरी तस्वीरें खत्म होती जा रही हैं… मुझे मां शब्द न कह पाने से नफरत है या मां अब… मुझे अपने फोन पर मां को न देखना पसंद नहीं है… मुझे इस बात से नफरत है कि तुम्हें हमसे दूर ले जाया गया… मेरे पास ठीक होने का दिखावा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है… आगे बढ़ते रहने के लिए… कोशिश करने और जीवन बनाने के लिए… लेकिन तुम्हारे बिना हमेशा अधूरा रहूंगा… मैं तुम्हारे बिना हमेशा टूटा रहूंगा…”

“तुम्हें याद करता हूं, काश तुम हमें छोड़कर न गई होती तो चीजें कुछ और ही होती, मैं अलग होता, शायद मैं और मुस्कुरा पाता और सब आसान होता। जहां भी हो मुस्कुराओ मां क्योंकि आपके बिना मेरे लिए मुस्कुराना या यहां तक कि जीना हमेशा मुश्किल होता है…” अर्जुन के पोस्ट पर तमाम लोगों ने उन्हें हिम्मत दी। परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन को लिखा,”आई लव यू बाबा, हमेशा तुम्हारे साथ हूं।”

बता दें कि अर्जुन कपूर और अंशुला की मां मोना, बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं। लेकिन बाद में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली, जिसके बाद मोना अपने बच्चों को लेकर अलग हो गईं। मोना को कैंसर हुआ और 25 मार्च 2012 में उनकी मौत हो गई।