बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ व ‘भूत पुलिस’ में नजर आने वाले हैं। अर्जुन कपूर जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे बेटे और भाई भी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के बाद उन्होंने जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का ध्यान भी बखूबी रखा। वहीं, हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंटरव्यू में दोनों की शादी पर बात करते हुए कहा कि जो हुआ वह ठीक नहीं था, लेकिन हां मैं इस बात को समझ सकता हूं। इसके अलावा उन्होंने अपनी मां मोना शौरी द्वारा दी गई परवरिश की भी चर्चा की।

हमेशा मुझे पिता के साथ रहना है: अर्जुन कपूर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मेरी मां की परवरिश मेरे दिमाग में आ गई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि हमारे बीच में चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे हर परिस्थिति में मेरे पिता के साथ ही खड़े होना है। उन्हें प्यार हुआ और मैं इस बात का सम्मान भी करता हूं। क्योंकि प्यार थोड़ा जटिल है।”

अर्जुन कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “अगर साल 2021 में भी यहां बैठकर मैं यह कहूं कि प्यार केवल एक बार ही होता है तो यह बहुत ही अजीब होगा। प्यार थोड़ा उलझा हुआ है और यह हमेशा प्यार में पड़े रहने से ही जुड़ा हुआ नहीं है। आपको किसी के साथ भी प्यार में हो सकते हैं और आप उसके बाद भी किसी से प्यार कर बैठ सकते हैं।”


जो किया वह ठीक नहीं था: अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता हूं कि मेरे पिता ने जो कुछ भी किया, मैं उससे बिल्कुल सहमत हूं। मैं यह भी नहीं कह सकता कि ठीक है, होता है, क्योंकि मुझे हमेशा ही इस बात पर हैरानी होगी। लेकिन जब आप इसे एक बड़े इंसान के तौर पर सोचता हूं, जो अपने ही जीवन में रिश्तों के उतार-चढ़ाव से गुजरा हो तो आप यह अच्छे से समझ सकते हैं।”


अर्जुन कपूर ने कहा कि मैं इस बात की कल्पना कर सकता हूं कि मेरे माता-पिता किस परिस्थिति से गुजरे होंगे। बता दें कि अपने एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया था कि जिस वक्त श्रीदेवी का निधन हुआ, वह उस वक्त पंजाब में थे। उन्होंने कहा था कि जिस परिस्थिति से मैं गुजर चुका था, मैं नहीं चाहता था कि मेरा कोई दुश्मन भी उससे गुजरे। अर्जुन कपूर ने बताया था कि उन्हें दो बहनें और मिल रही हैं तो इसमें सोचने की क्या बात है?

खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा था कि वह चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन मैं और अंशुला हमेशा ही उनके लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी भाई-बहनों में खास बात यह है कि वह सभी हमेशा ही एक-दूसरे की जरूरत के वक्त साथ खड़े रहते हैं।