पिछले कुछ महीनों से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन कपूर के एक पोस्ट ने इस खबर पर विराम लगा दिया है। अर्जुन ने मलाइका संग रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था, इसके साथ अपने प्यार का भी इजहार किया था। कपल पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहा है और कई बार दोनों की शादी को लेकर भी खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में फैंस के लिए उनके ब्रेकअप की खबर बड़ा झटका था।

हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि सेलिब्रिटी होने के उन्हें क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ते हैं। इसका असर उनके और अर्जुन के रिश्ते पर भी पड़ता है। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों की नजरों में रहने की एक नेगेटिव साइड भी होती है, लेकिन वह इन सब पर चुप रहना पसंद करती हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि पब्लिक फिगर होने की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि यदि आप अच्छे और बुरे से निपटने में सक्षम नहीं हैं, तो आप गलत पेशे में हैं।” मलाइका ने कहा कि जिस तरह वह अपनी प्रसिद्धि के फायदे का आनंद लेती हैं, उसी तरह उन्हें “बुरी चीजों को भी संभालना” पड़ता है।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस का रिएलिटी शो आया था, जिसका नाम था, ‘मूविंग इन विद मलाइका।’ अपने इस शो में उन्होंने अर्जुन के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की थी और अर्जुन की तारीफों के पुल बांधे थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका तलाक हुआ है, इसका मतलब ये नहीं कि वह रोमांटिक नहीं रहीं। “सिर्फ इसलिए कि मैं तलाक या किसी और चीज से गुजरी हूं, मैं कड़वी नहीं हुई। मेरे पास महसूस करने के लिए बहुत कुछ है और मुझे लगता है कि रिश्ते में मेरे पास एक बेहतर इंसान है। मैंने जो भी विकल्प या निर्णय लिए, पूरी तरह से लिए और दिन के अंत में, मेरे जीवन में ये आदमी मुझे खुश रखता है। दुनिया कुछ भी कहे, कुछ भी महसूस करे, मुझे इसकी परवाह नहीं है।”

ब्राइड्स टुके के साथ बातचीत में मलाइका ने अर्जुन को अपना सच्चा प्यार बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि अर्जुन अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार हैं। “हमारी दुनिया टैग्स से इतनी ग्रस्त है… उम्र का अंतर है, लेकिन यह हमारे बीच कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। मुझे लगता है कि वह अपनी उम्र के हिसाब से बेहद समझदार है और उसकी सोल बहुत डीप और स्ट्रॉन्ग है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत आजाद हैं और बहुत देखभाल करते हैं। मुझे नहीं लगता कि वे अब इस तरह के आदमी बनते हैं।”