मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने संगीत जगत को चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अब प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बना रहे हैं और आगे कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। नए साल के मौके पर अपने मैसेज में अरिजीत ने श्रोताओं को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद दिया और अपने इस फैसले की जानकारी दी है।
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों तक श्रोताओं के रूप में आपने जो प्यार दिया, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। अब मैंने फैसला किया है कि मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं यहीं इस सफर को विराम दे रहा हूं। यह मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत यात्रा रही है।”
वहीं एक्स पर इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, “भगवान मेरे प्रति बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और आगे चलकर एक छोटे से कलाकार के तौर पर और सीखना चाहता हूं और अपने दम पर ज्यादा काम करना चाहता हूं। एक बार फिर आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मेरे कुछ पुराने कमिटमेंट अभी बाकी हैं, जिन्हें मैं पूरा करूंगा, इसलिए इस साल आप मेरी कुछ रिलीज़ जरूर देख सकते हैं। साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री, एटली कुमार बोले- वो मेरी लकी चार्म है
उनके इस ऐलान के बाद फैंस के बीच मायूसी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग अरिजीत के फैसले पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं और उनके गानों को याद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अरिजीत सिंह का यह फैसला उनके करियर का एक अहम मोड़ है, क्योंकि उन्होंने अपने गानों से लाखों दिलों पर राज किया है।
यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ की राही की हुई सगाई, अभिनेत्री अद्रिजा रॉय बनेंगी विगुनेश की साउथ इंडियन ब्राइड
हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर होंगे या भविष्य में किसी और रूप में संगीत से जुड़े रहेंगे। फिलहाल, उनके इस बयान ने फैंस को हैरान कर दिया है और हर कोई उनके अगले कदम को लेकर कयास लगा रहा है।
