सिंगर अरिजीत सिंह रविवार, 7 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए। उनकी एक महिला फैन ने लाइव शो के बीच उनका हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे उन्हें चोट लग गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत उस महिला से नाराजगी जताते हुए उन्हें कलाकार का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह परफॉर्मेंस के बीच फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी एक महिला ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें स्टेड से खींचने की कोशिश की। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें अरिजीत उस महिला को कह रहे हैं,”आप मुझे खींच रही थीं। आप स्टेज पर आ जाओ। मैं परेशान हो रहा था। आपको समझना चाहिए।”

सिंगर ने आगे कहा,”आप यहां मौज-मस्ती करने के लिए हैं, कोई बात नहीं। लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं करूंगा तो आप मजा कैसे कर पाएंगे। सिंपल सी बात है। आप मुझे ऐसे खींच रहे हो। अब मेरे हाथ कांप रहे हैं। क्या मैं चला जाऊं?”

भीड़ ने इस सवाल का जवाब एक जोरदार ‘नहीं’ के साथ दिया। आगे अरिजीत ने कहा,”आपने मुझे इस तरह क्यों खींचा? मेरा हाथ अभी कांप रहा है। मैं अपना हाथ नहीं हिला सकता।” सिंगर ने फिर से महिला से कहा। इसके बाद उस महिला ने सिंगर से माफी मांगी।

कॉन्सर्ट में हुआ कुछ ऐसा

अरिजीत के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर उनके फैंस महिला पर बुरी तरह भड़के हैं। ट्विटर पर अरिजीत के फैन पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रंजना नाम की एक यूजर ने लिखा,”लोग सभ्य क्यों नहीं रह सकते?” एक यूजर ने लिखा,”अरिजीत सर अगर नाराज हुए तो पक्का इस महिला ने ज्यादा ही हर्ट कर दिया।”

अरिजीत पर भड़के यूजर्स

अरिजीत के कुछ फैंस का कहना कि उन्हें बॉडीगार्ड रखने चाहिए, कुछ का कहना है कि सिंगर को उस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना ये भी है कि अरिजीत ने ओवर रिएक्ट किया। लोगों का कहना है कि महिला के खींचने से इतना दर्ज कैसे हो गया कि ये इतना नाराज हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि पहले ये लोग फैन पाने के लिए मरते हैं और जब फैन कुछ कर दे तो ऐसी हरकत करते हैं।