बॉलीवुग सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को फेसबुक पर सलमान खान से माफी मांगी है। सलमान से माफी मांगते हुए सिंह ने कहा कि उनकी नई फिल्म सुल्तान के लिए गाए गए गाने को ना हटाएं। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार शाम को रिलीज हुआ है। हालांकि, सिंह ने बाद में माफीनामा फेसबुक से हटा दिया। सिंह ने आशिकी-2 और दिलवाले जैसी हिट मूवीज के लिए गाने गाए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सलमान खान की मूवी के लिए गाना नहीं गाया था।
Read Also: सलमान से जुड़े एक सवाल को लेकर भड़कीं ऐश्वर्या, ऐसे लगाई पत्रकार की क्लास, जानें क्यों?
माफीनामे में सिंह ने लिखा, ‘मैंने आपसे कई बार मैसेज और कॉल के जरिए माफी मांगने की कोशिश की। नीता जी के घर पर भी मैंने आपसे माफी मांगी थी। मैंने कई गाने गाए लेकिन आपके लिए कभी नहीं गाया था। मैं चाहता हूं कि एक गाना आपकी मूवी के लिए गाया हुआ अपनी लाइब्रेरी में रख सकूं।’
Read Also: सुल्तान में देखिए पहलवान सलमान का देसी अंदाज, Trailer रिलीज
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सिंह ने सलमान की बेइज्जती कब की। चर्चा है कि उन्होंने सलमान खान की एक संगीत समारोह में बेइज्जती की थी। जिसके बाद सलमान खान नाराज चल रहे थे। फेसबुक और टि्वटर पर सिंह को कईयों ने सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर माफी ना मांगने की सलाह दी।
Read Also: तो शादी की तैयारियों में जुटे सलमान, 50 की उम्र में तीसरी बार करा रहे हेयर ट्रांसप्लांट!
अरिजीत सिंह की फेसबुक पोस्ट की तस्वीर नीचे दी गई हैः-