अरिजीत सिंह अपनी सिंगिंग के लिए भारत ही नहीं विदेश में भी जाने जाते हैं। विदेशों में उनके कॉन्सर्ट में भारी तादाद में लोग जमा होते हैं। अपनी गायकी के अलावा वो अपने स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं, वो अपने फैंस को बराबर सम्मान देते हैं। हाल ही में यूके में उनका कॉन्सर्ट हुआ, लेकिन उनके फैन के साथ सुरक्षाकर्मी ने बदसलूकी कर दी, जिसके लिए अब सिंगर ने माफी मांगी है।

इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें फीमेल फैन अरिजीत को अप्रोच कर रही है और तभी सिक्योरिटी उसे रोकने की कोशिश करता है। वो कहती है कि उसे सिर्फ अरिजीत से हाथ मिलाना है, लेकिन उसकी बात सुनने की बजाय वो उसकी गर्दन पकड़कर उसे दूर कर देता है। ये देखते ही अरिजीत तुरंत फैन से माफी मांगते हुए कहते हैं कि किसी को इस तरह पकड़ना गलत बात है। इसके बाद सिंगर ऑडियंस से बैठने को कहते हैं।

अरिजीत कहते हैं, “माफ कीजिए मैम, काश मैं वहां आपको बचाने के लिए होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। प्लीज बैठ जाइये।” अरिजीत की ये बात सुन वहां मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

कुछ दिन पहले हुआ था कुछ ऐसा

बता दें कि हाल ही में लंदन के एक कॉन्सर्ट का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था। जिसमें सिंगर को स्टेज से खाने पीने की चीजें उठाते देखा गया था। चलते कॉन्सर्ट में किसी फैन ने स्टेज पर फूड आइटम रख दिए थे, जिन्हें अरिजीत ने अपने हाथ से उठाकर सिक्योरिटी को दिया और फिर कहा कि मंच उनका मंदिर है तो यहां कोई भी सामान न रखें।

अरिजीत ने कहा, “माफ करना, ये मेरा मंदिर है, आप यहां खाना नहीं रख सकते।” इसके बाद वो वापस परफॉर्म करने लगे हैं। फैंस ने इसके लिए अरिजीत की जमकर तारीफ की थी। उनका कहना था कि कोई और होता तो भड़क जाता, लेकिन अरिजीत का स्वभाव बहुत अच्छा है।