इसी बुधवार ईशा अंबानी और आनंद पिरामल शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी में जहां बॉलीवुड के सितारें आए थे, वहीं कई क्रिकेटर भी आए थे। ईशा और आनंद की शादी में युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ आए थे। बता दें कि शादी में हेजल की लुक को देखकर उनके फैन्स और मीडिया वाले यह अनुमान लगा रहे हैं कि युवराज और हेजल पैरेंट्स बनने वाले हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह पिता बनने वाले हैं। ऐसा इसलिए लग रहा था क्योंकि हेजल बार-बार अपना पेट अपने दुपट्टे से कवर कर रही थीं। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही युवराज और हेजल ने इस बात की कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 में हुई थी। युवराज और हेजल की शादी उनके होमटाउन चंडीगढ़ से हुई थी। इनकी शादी सिख धर्म से हुई थी। दोनों ने गहरे लाल रंग के कपड़े पहनें थे। ये दोनों शादी से पहले 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर बाली में युवराज ने हेजल को अंगुठी पहनाई और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
हेजल पहली बार ऑनस्क्रीन पर करीना कपूर के साथ बॉडीगार्ड में दिखीं थी। शादी के बाद हेजल ने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया। फिल्मों में काम की शुरूआत करने से पहले हेजल कीच मॉडलिंग करती थीं। इसके साथ ही हेजल ने कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किया है। हेजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और युवराज के 37th बर्थडे पर उन्होंने बहुत बेहतरीन अंदाज में मुबारकबाद दिया।