TikTok Star Mr Faisu and Jannat Zubair Rahmani: TikTok स्टार मिस्टर फैजू (Mr Faisu) अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ वक्त पहले इंडस्ट्री में ऐसी अफवाह थी कि मिस्टर फैजू (Mr Faisu) टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को डेट कर रहे हैं। दरअसल जन्नत और मिस्टर फैजू ने एक म्यूजिक एल्बम में एक साथ काम किया था। ऐसे में गाने में उनकी केमेस्ट्री देखकर लोगों के बीच डेटिंग की चर्चा तेज हो गई थी। वहीं एक इवेंट के दौरान जन्नत जुबैर ने मिस्टर फैजू के डेट करने के सवाल का करारा जवाब दिया था।

जन्नत से सवाल पूछा गया कि जब आपका मिस्टर फैजू के साथ नाम जोड़ा जाता है तो आप दोनों आपस में क्या डिस्कस करते हैं? इस सवाल को सुनकर जन्नत थोड़ा कंफ्यूज हो गई थीं। इसके बाद उनके साथ मौजूद एक शख्स ने सवाल के जवाब में कहा, ”दोनों बहुत ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन रील और रियल लाइफ में अंतर होता है। रील लाइफ में दोनों की केमेस्ट्री बहुत अच्छी है और रियल लाइफ में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक TikTok का किंग है तो दूसरी क्वीन। ऐसे में बातें होती हैं, लेकिन रियल लाइफ में बस अच्छे दोस्त हैं।” वहीं जन्नत ने बाद में इस सवाल पर कहा, ”लेकिन प्लीज आप बोलो की ऐसा करना ये लोग बंद करें। यह अच्छा नहीं लगता है।”

बता दें कि जन्नत जुबैर और मिस्ट फैजू का वीडियो सॉन्ग ‘तेरे बिन कीवे’ दर्शकों को खूब पसंद आया था। गाने ने यू-ट्यूब पर ट्रेंड करने के साथ ही चार्टबस्टर पर भी टॉप किया था। गाना जबरदस्त पॉपुलर होने के चलते यू-ट्यूब की ओर से जन्नत और फैजू को अवॉर्ड भी दिया गया था। हालांकि विवादित मामले पर वीडियो बनाने के कारण मिस्टर फैजू पर कार्रवाई करते हुए You Tube ने गाने को हटा लिया था। जन्नत और मिस्टर फैजू हाल ही में एक साथ ईद सेलिब्रेट करते नजर आए थे। जन्नत ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)