Malaika Arora And Arjun Kapoor Marriage News Remours: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। अर्जुन और मलाइका को अक्सर डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जाता है। हालांकि कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अर्जुन जल्द एक-दूजे के हमसफर भी बनने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो मलाइका और अर्जुन अपने शादी के लिए खास प्लानिंग भी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने (अप्रैल) शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के एक करीबी का कहना है कि अर्जुन और मलाइका क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। सोर्स के मुताबिक, कपल ने अप्रैल में शादी करने का फैसला लिया है। संयोग से, मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी बिजनेसमैन पति शकील लदाक संग क्रिश्चियन वेडिंग ही की थी।
हाल ही में करीना कपूर खान ‘कॉफी विद करण’ शो का हिस्सा बनीं थी। इस दौरान करण जौहर ने करीना से सवाल पूछा था कि अगर वह मलाइका के ब्राइड्समेड्स में से एक होगी। हालांकि करीना कपूर खान ने करण के सवाल के जवाब में न ही हां कहा और ही न। जब अर्जुन कपूर ने करण के शो में शिरकत की, तो उन्होंने शादी पर विचार करने की बात को स्वीकार किया था। अर्जुन ने कहा, ‘हां, अब मैं तैयार हूं, पहले नहीं था।’ बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने पहले अरबाज खान से शादी की थी। एक्स कपल का एक 16 साल का बेटा अरहान भी है। हालांकि तलाक के बाद भी अरबाज और मलाइका ने दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)