द कपिल शर्मा शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें थीं कि इस बार शो में अर्चना पूरण सिंह नजर नहीं आएंगी। इस खबर से शो The Kapil Sharma Show के दर्शक काफी निराश हुए। लेकिन अब इस खबर पर खुद अर्चना पूरण सिंह ने रिएक्ट किया है। अर्चना पूरण सिंह ने इस पर कहा कि ‘मुझे किसी ने नहीं बताया?’

साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने जब कपिल शर्मा का शो छोड़ा तब अर्चना पूरण सिंह को शो पर लाया गया था। तब से अर्चना शो से जुड़ी हुई हैं। पिछले साल भी ऐसी खबरें सामने आई थीं जिसमें कहा गया था कि अर्चना पूरण सिंह ने कपिल के शो से विदा ले ली है। लेकिन बाद में शो में अर्चना ठहाके लगाती नजर आईं।

अब टीओआई को दिए इंटरव्यू में अर्चना पूरण सिंह ने कहा- ‘मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, मुझे किसी ने नहीं बताया। मैं अभी भी इस शो का हिस्सा हूं और आने वाले सीजन में भी हूं। ये खबरें तब आईं जब मैं एक फिल्म की शूटिंग में बिजी थी। मैं एक सीरीज की भी शूटिंग कर रही थी। तब लोगों को लगा होगा कि मैं शो से क्विट कर सकती हूं। लेकिन ये सिर्फ अफवाह है।’

अर्चना ने आगे कहा- ‘मुझे कपिल के शो में बहुत अच्छा लगता है मैं ह्यूमर को एंजॉय करती हूं। जब एक्टर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होता है तो मुझे बहुत मजा आता है। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि कपिल ने मुझे चुना है।’

बता दें, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। इसके बाद कपिल ने अपने कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ की शूटिंग को थोड़े समय के लिए टाल दिया था और अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया था।

इसी के चलते फिलहाल कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद हो गई थी। कपिल शर्मा को लेकर कई बार सवाल किए जाते हैं- क्या वो सच में स्क्रिप्ट फॉलो करते हैं? या अपनी मन-मुताबिक ही शो की रूपरेखा तैयार करते हैं।