द कपिल शर्मा शो में एक बार सनी देओल आए थे तब कपिल शर्मा ने एक्टर के सामने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। कपिल ने तब बताया था कि वह सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ की शूटिंग के वक्त मौजूद थे और उन्होंने भी वहां काम किया था! साथ ही एक्शन डायरेक्टर की डांट भी खाई थी।
कपिल शर्मा ने कहा- ‘सनी पाजी को मैंने बताया था कि गदर में मैं भी हूं।’ ये सुनते ही अर्चना पूरण सिंह पूछती हैं- हैं, क्या? इस पर कपिल कहते हैं कि ‘पर ढूंढना पड़ेगा कि कहां हूं।’ पुराना किस्सा शेयर करते हुए कपिल ने बताया कि गदर की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी, पापा पुलिस में थे तो उनकी ड्यूटी लगी हुई थी। तो उन्होंने पूछा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है तूने जाना है? मैंने कहा हां।’
कपिल ने आगे बताया, ‘लोकल लोगों ने वहां ना अफवाह फैलादी कि आप आइए और शूटिंग का हिस्सा बनिए फिर सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। हमें बाद में पता चला कि सनी पाजी तो उस दिन सेट पर आए ही नहीं थे। वो सीन कोई और शूट हो रहा था। सीन अमरीश पुरी साहब और अमीषा पटेल का था।’
जब कपिल ने ‘गदर’ के लिए सीन किया शूट!: कपिल ने बताया-‘ मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी था। हम दोनों ही साथ में थे बड़े बड़े पतीले हमारे साथ थे। उन्होंने हमसे कहा कि जैसे ही ट्रेन चलेगी तो आपको वैसे ही दौड़ना है, ट्रेन पर चढ़ना है। अच्छा अमीषा पटेल दो बार चढ़ नहीं पाईं। तो सब वहां बात करते कि अरे यार अमीषा पटेल तो चढ़ ही नहीं पा रहीं ट्रेन में। बाद में हमें पता चला कि वो सीन ही ऐसा था कि अमीषा पटेल को चढ़ना ही नहीं था ट्रेन पर।’
एक्शन डायरेक्टर से खाई डांट: कपिल शर्मा ने बताया-‘अब मैं चढ़ गया ट्रेन के ऊपर दो तीन बार। फिर मुझे एक आइडिया आया- कि ये भीड़ में ना मेरा सीन नहीं आएगा, तो वहां एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जिप्सी में खड़े थे। उन्होंने कहा एक्शन तो सारी भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी। मैंने देखा इधर खाली एरिया है मैं उधर दौड़ पड़ा। उस वक्त टेक्निकल कुछ नहीं पता था। तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और बोला- ओए..! फिर उन्होंने मुझे स्वीट सी गाली दी। इधर किधर भाग रहा है। तो मैंने कहा आपने एक्शन बोला। वो बोले भाग इधर से। फिर मैं वापस भीड़ में भागा।’ ये सुनते ही सनी देओल हैरानी भरे अंदाज में कपिल को देखने लगे।
कपिल आगे बोले- ‘बाद में जब फिल्म आई तो मैं दोस्तों को लेकर गया। पर मेरा सीन कट गया पाजी।’ इतने में अर्चना पूरण सिंह कहती हैं-‘पर कपिल तेरी जर्नी क्या कमाल की है यार। तू एक सीन देखने गया था फिल्म का आज देख तू कहां है।’