The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो की शान अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया। वीडियो में अर्चना बेहद खुश होने के साथ साथ इमोशनल भी नजर आ रही हैं। अर्चना अपने फैंस को संबोधित करते हुए बताती हैं कि उनके अब 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस इस बीच इमोशन्स से भर गईं और छलकती आंखों से फैंस को शुक्रिया अदा करने लगीं।

एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह ने वीडियो में कहा- ‘हाय गाइज 1 मिलियन बहुत बहुत शुक्रिया। मैंने ये जर्नी आपके साथ शेयर की है। जब मैं 40 साल पहले आई थी तो मुझे लगा था कि वह जर्नी ही काफी है। मैंने बहुत लंबा सफर तय किया है। लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान मैंने आपके साथ एक और नई जर्नी तय की है।आप लोगों ने मुझे कहा कि थैंक्यू आपने इस लॉकडाउन में हमारी बहुत मदद की है, वीडियोज के जरिए।’

अर्चना ने आगे कहा- ‘लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि थैक्यू कि आपने मेरी इतनी मदद की है। इस लॉकडाउन में जो मैंने आपसे शेयर किया उसने मुझे भी काफी मदद की उस वक्त से निकलने में। लॉकडाउन नहीं है फिर भी कोविड का वक्त है। हमारी जर्नी अभी भी चल रही है। ये बहुत खूबसूरत सफर है। मैं बहुत इमोशनल हो जाती हूं हर बार मैं सोच रही थी इस बार नहीं होउंगी।’

अर्चना आगे बोलीं- ‘मैं इस वक्त कई सारे लोगों को एड्रेस कर रही हूं। आप बहुत से लोगों को मैं जानती हूं कनेक्ट करती हूं। आप लोगों के जो कमेंट्स होते हैं बहुत अच्छे और दिल छूने वाले होते हैं। थैंक्यू ओह आई एम सॉरी आई एमएन इडियट। इमोशनल हो जाती हूं।’

बता दें, एक्ट्रेस अर्चना कपिल शर्मा के शो में जोरजोर से ठहाके लगाती दिखती हैं। कपिल के शो में बड़े से सिंघासन में बैठने वालीं अर्चना पूरण सिंह से पहले इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना की जगह पर नजर आते थे। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं, कि कपिल सिद्धू पाजी को शो में वापस ला सकते हैं। फैंस ऐसे में कहते दिखे थे कि ‘क्या अर्चना पूरण सिंह की कुर्सी खतरे में है?’

दरअसल, कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके घर पंजाब अमृत गए थे। कपिल ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की थीं। तस्वीरों में कपिल सिद्धू पाजी के साथ पराठे खाते दिख रहे थे।