अर्चना पूरन सिंह ने इंडस्ट्री में लगभग 4 दशक पूरे कर लिए हैं। अर्चना पूरन सिंह का इंडस्ट्री में यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी अपने दमदार अभिनय से छाप छोड़ने वालीं अर्चना पूरन सिंह ने काफी संघर्षो के बाद यह मुकाम हासिल किया है। अर्चना पूरन सिंह ने इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन सफर के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने बहुत दुःख देखा है और दुःख देखने की वजह से ही शायद वह आज असल में दिल से खुश रह पाती हैं।
नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘ मैं आज खुशी का अनुभव कर खुश हो पाती हूं क्योंकि दुख क्या होता है यह मैंने बहुत करीब से जाना है। उस दुख में मैंने जीवन का समय व्यतीत किया है। मैंने अपने जीवन मे मायूसी, रिजेक्शन, दुख, बुरा समय, जिंदगी में पूरी तरह की ना उम्मीदी और भी बहुत कुछ देखा-समझा और अनुभव किया है। मुझे लगता है कि बिना इन चीजों के आप खुद को मैच्योर नहीं कह सकते हैं। अगर आपने अपनी लाइफ में इन सब चीजों का अनुभव नहीं किया तो आपके अंदर एक खोखलापन रह ही जाता है क्योंकि आपने जिंदगी का तजुर्बा पूरा नहीं किया है।’
अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा, ‘हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव होते हैं। मेरे हिसाब से संघर्ष के कठिन समय से जो सफलता पूर्वक पार हो जाता है, उसकी जिंदगी काफी प्रेरणादायक होती है। मैं अभी भी सीख रही हूं क्योंकि बिना दुख झेले, बिना बुरा समय देखे कोई खुद को समझ नहीं पाता। एक अंधकार के बाद जब रोशनी दिखाई पड़ती है तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह फिलहाल ‘द कपिल शर्मा’ शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। अर्चना पूरन सिंह ने इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया था। अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करती हैं। अर्चना पूरन सिंह के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं।