बीते काफी समय से दर्शक कपिल शर्मा शो के आने का इंतजार कर रहे थे। 10 सितंबर को कपिल शर्मा का शो नया सीजन ऑन एयर हो चुका है। इस शो की वापसी से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। शो में कपिल के लुक की काफी तारीफ की जा रही है। उनके ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा काफी हो रही है। शो के नए सीजन की तरह ही नका लुक पहले से काफी चेंज नजर आ रहा है।
कपिल अपने इस नए लुक में एकदम फिट नजर आ रहे हैं। इसी बीच अर्चना पूरन सिंह ने कपिल के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कपिल के इस ट्रांसफॉर्मेशन में भला किसका हाथ है।
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो
अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह सीजन के पहले एपिसोड के लिए एकदम तैयार नजर आ रही हैं। वीडियो में अर्चना को कपिल के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। डेनिम लुक में अर्चना स्टाइलिश लग रही हैं, जबकि फिट लुक में कपिल हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा कि नया सीजन, नए कपड़े।
कपिल शर्मा जो कुछ भी करते हैं उसमें मज़ा और हास्य लाने की अद्भुत क्षमता के कारण हमेशा अपने टॉप पर ही रहेंगे ! हम दोनों इस सीज़न का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। आशा है कि आप सभी को द कपिल शर्मा शो का नया सीज़न पसंद आएगा। हमें बताएं कि आपको हमारा ‘नया’ रूप भी कैसा लगा। कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने किया है जिनका छिपा हुआ टैलेंट अब बाहर आ रहा है।
शो में नजर आएंगी भारती सिंह
गौरतलब है कि शो को लेकर खबर थीं कि इस बार शो में कई पुराने चेहरे नजर नहीं आने वाले हैं कॉमेडियन भारती सिंह को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबरें आ रही थीं।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने कहा कि द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा तो रहूंगी, लेकिन ज्यादा नहीं। कपिल मेरे बहुत अच्छे साथी रहे हैं और पिछले सीजन्स में मैं इस शो का किसी न किसी तरह हिस्सा रही हूं। इस शो में मैं हमेशा कॉमेडी करती ही नजर आई हूं और इस सीजन में भी मैं शो का हिस्सा बनूंगी।