कपिल शर्मा का शो हो और जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह ना हों तो शो अधूरा सा लगता है। अर्चना और कपिल लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं और दोनों के बीच बेहतरीन रिश्ता है। हाल ही में SCREEN से बातचीत करते हुए अर्चना ने बताया कि कपिल शर्मा के साथ उनका रिश्ता कैसा है और ये समय के साथ कैसे बदला है।

इस बातचीत में अर्चना ने यह भी बताया कि कपिल शर्मा अपनी एक निजी जिंदगी में एक प्राइवेट इंसान हैं। अर्चना ने इस बातचीत में ये भी कहा कि उन दोनों के बीच काफी समानताएं हैं।

कपिल शर्मा के साथ अर्चना की दोस्ती कैसे हुई और कैसे उनका रिश्ता आगे पहुंचे इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल एक प्रतियोगी थे, जैसे बाकी दस लोग थे, वहीं से हमारा रिश्ता शुरू हुआ। किसे पता था कि यह इतना लंबा चलेगा? यह रिश्ता आपसी सम्मान पर बना था, मैं उस शो में उनकी सीनियर और जज थी। मेरी तरफ से उनके लिए सम्मान इसलिए बढ़ा क्योंकि मैंने उनमें कमाल की प्रतिभा देखी। जब भी मैं ऐसी सच्ची और प्रभावशाली प्रतिभा देखती हूँ, मैं दिल से उसकी सराहना करती हूँ। मैंने वही रिश्ता कृष्णा और कपिल के साथ बनाया, और अब वह पारिवारिक रिश्ता बन चुका है।”

कपिल के स्वभाव के बारे में बताते हुए अर्चना ने कहा, “अब कपिल मेरे साथ बहुत सहज हैं… वह अपनी निजी ज़िंदगी में बहुत ही शांत और निजी किस्म के व्यक्ति हैं। उन्हें चीज़ें निजी रखना पसंद है, आप उन्हें ज़्यादा प्रचार करते नहीं देखेंगे। आप उन्हें केवल शो में देखेंगे, वह पार्टियों में नहीं जाते। जब वह मेरे घर आते हैं, तो बिल्कुल सहज होते हैं। अगर मैं उनके घर चली जाऊँ, तो भी वह पूरे आराम में रहते हैं। अब हमारा रिश्ता बहुत अनौपचारिक हो गया है, जो आपसी सराहना और समझदारी पर आधारित है।”

अस्पताल में नहीं छूटी ‘इंडियन आइडल 12’ विनर पवनदीप राजन की गायकी, ‘मेरा साया’ गाना गाते हुए वायरल हो रहा खूबसूरत वीडियो

अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा, “हम दोनों को एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है, हम एक जैसे हास्य को पसंद करते हैं। हालांकि हमारा पालन-पोषण पूरी तरह अलग रहा है, फिर भी हमने हास्य की समान सोच के ज़रिए एक खास जुड़ाव बना लिया है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, जिसका नाम टोस्टर है। वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीज़न में कपिल शर्मा के साथ भी दिखाई देंगी। इसके अलावा अर्चना हर हफ्ते परिवार के साथ यूट्यूब व्लॉग बनाती हैं जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।

‘मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए…’ ट्रोल्स के सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘भेदभाव बंद करो’