The Kapil Sharma Show:  कपिल शर्मा के शो पर ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ शो की पूरी स्टार कास्ट आई थी। ऐसे में जब मोना शो के सेट पर पहुंची तो अर्चना पूरण सिंह से मिलीं। अर्चना अपनी कुर्सी पर विराजमान थीं। अर्चना को देख कर मोनी उनके पास गईं और उन्हें विश किया। मोना ने अर्चना को कहा कि- अरे आपको देख कर बहुत अच्छा लगा। अर्चना तभी कहती हैं कि दूर से हेल्लो बोलना पड़ेगा।

मोना अर्चना की बात को काटते हुए कहती हैं- अरे ये कटआउट्स लगे हैं? अर्चना के पीछे ऑडियंस की जगह पर कपिल के शो में इन दिनों कटआउट्स बैठे दिखते हैं। ऐसे में अर्चना कहती हैं-हां ये कटआउट्स हैं। तुम्हें नहीं पता..? मोना ना में जवाब देती हैं। अर्चना कहती हैं अरे तुम शो नहीं देखतीं? इस पर मोना चुप हो जाती हैं और कहती हैं सॉरी। अर्चना अब मोना की टांग खीचती हैं-सॉरी? मोना फील करती हैं कि उनकी जुबान फिसल गई ऐसे में वह जीभ बाहर निकालती हैं और हंसती हैं। तब अर्चना कहती हैं अपना एपिसोड तो देखना। मोना कहती हैं हां-हां अपना तो मैं पक्का देखूंगी।

वीडियो में अर्चना मोना को उनकी शादी की बधाई भी देती हैं। ज्ञात हो लॉकडाउन से पहले मोना ने शादी रचा ली थी। मोना दौरान बताती हैं कि उनकी शादी को एक साल होने को है। अर्चना कहती हैं कि तुम मजाक कर रही हो क्या? तभी मोना भी कहती हैं कि मुझे भी ऐसा ही लगा। मोनी कहती हैं- 27 दिसंबर को हमारी शादी हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

अर्चना कहती हैं फिर तो लॉकडाउन में तुमने पैसा बचाया। इस पर मोना कहती हैं अरे कहां- दिसंबर में हुई शादी। लॉकडाउन अप्रैल में हुआ। कोरोना तब आया नहीं था इंडिया। इसके बाद अर्चना हंसती हैं और कहती हैं कि कोई नहीं अब शादी की सालगिरह सेलिब्रेशन का खर्चा बचा लेना।