Archana Gautam On Labubu Doll: लबूबू डॉल इस समय काफी ट्रेंडिंग में है। अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स के पास यह गुड़िया देखने को मिल चुकी है, जिसकी कीमत हजारों में है। सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के पास यह गुड़िया देखने को मिली थी, जब वह अस्पताल में भर्ती थीं। उस समय लबूबू डॉल उन्हें किसी ने गिफ्ट दी थी, फिर जैसे ही इसकी तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर चर्चा काफी तेज हो गई।
इसके बाद करण जौहर के बच्चों से लेकर हर्ष, उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्स के पास यह देखने को मिली। अब बहुत से लोग इसके दीवाने हैं और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ‘बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम ने इससे जुड़ा एक खौफनाक किस्सा शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स को यह न खरीदने की सलाह दी है।
अर्चना ने सुनाया खौफनाक किस्सा
अर्चना गौतम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने लबूबू डॉल से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने कहा, “आपको पता है अभी क्या बात सुनने को मिली है, जो ये लबूबू आती है, तो मेरे यहां पर आई है ये तूचल। इसने मुझे बताया कि दीदी आप लबूबू लाए हो क्या, मैंने कहा नहीं मैं नहीं लाई। इसने मुझे कहा कि दीदी मत लाना, क्योंकि मेरी दोस्त लबूबू लाई है। उसकी शादी फिक्स हुई-हुई टूट गई।”
इसके आगे ‘बिग बॉस’ फेम ने कहा, “जैसे ही वो लबूबू लाई, उसके अगले दिन उसके पापा की डेथ हो गई।” इसके बाद अर्चना के पास बैठी लड़की ने इसके बारे में बताया। उसने कहा, “दोस्तों प्लीज मत लाना लबूबू, अच्छी बात नहीं है। बनी हुई लाइफ बिगड़ जाती है। लोगों के पापा चले जाते हैं, तो मत लाना।” लास्ट में अर्चना ने कहा कि शुक्र है, मैं फ्री नहीं थी तो इस लिए लोखंडवाला मार्किट नहीं गई मैं। मैं सोच रही थी कि फ्री होती तो लाती। मेरा भी मन था कि सब लोग ट्रेंड कर रहे हैं लबूबू लाने का। शुक्र है भगवान का, उसका मुंह इतना गंदा था कि पता नहीं लोग कैसे खरीद रहे हैं।
हर्ष लिंबाचिया ने बताया था प्राइस
हाल ही में भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिंबाचिया ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि उन्होंने भी लबूबू डॉल खरीद ली है। फिर जब कॉमेडियन ने उनसे इसका प्राइस पूछा, तो हर्ष ने कहा कि ये 11 हजार की है। वहीं, उर्वशी भी अपने महंगे पर्स पर एक साथ चार लबूबू लगाए हुए नजर आई थीं।
‘हाथ उठ जाएगा मेरा…’, सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर, बोलीं- मुझे दोस्त…