Archana Gautam Celebrity Masterchef: एक्ट्रेस और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकी अर्चना गौतम इन दिनों टीवी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनी हुई हैं, जहां वह अपने कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड की वजह से बुरी तरह रोते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान फराह खान उन्हें समझाते हुए दिखाई देती हैं।
अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप
दरअसल, सबसे पहले फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के पास आती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या वह ठीक है। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है और बुरी तरह रोने लग जाती हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना उनके पास आते हैं। फिर अर्चना बताती हैं कि उनके बीच दूरियां आ गई हैं। अर्चना ने कहा, “मैम डिस्टेंस बहुत आ गया है, बात नहीं कर पाती हूं, रात को सो जाती हूं मैं।”
अर्चना के बॉयफ्रेंड पर भड़कीं फराह
इसके बाद फराह खान उनके बॉयफ्रेंड पर भड़कते हुए नजर आती हैं। डायरेक्टर कहती हैं, “अर्चना अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा है कि आप काम कर रही हो दिन रात और आप थक गई हो, तो उसे भाड़ में चले जाना चाहिए। मैं ये सभी लड़कियों को कह रही हूं।” इसके बाद अर्चना कहती है कि मैम मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है, मैं समझा नहीं पा रही हूं।
फिर फराह कहती हैं कि ये जो तू आज कर रही हैं न, इन चीजों से मैं बहुत पहले गुजर चुकी हूं। अगर मैंने ऐसा सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को इम्पोर्टेंस दो, करियर को नहीं तो आज मैं यहां इन दोनों के बीच नहीं खड़ी होती। फिर शेफ रणवीर कहते हैं कि जिसको जो मिलना होता है न उसे वो मिल जाता है बच्चे। तो कभी खुशी मैं ज्यादा खुश और गम में ज्यादा दुखी मत हो, अगर लिखा है मिलना तो मिल जाएगा और नहीं लिखा होगा तो जितना मर्जी जोर लगा लो नहीं मिलेगा।
इस पर सोशल मीडिया यूजर भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ अर्चना को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि यहां यह सब बताने का क्या मतलब है।