Arbaz Khan on Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। खबरें हैं कि अर्जुन और मलाइका जल्द ही शादी कर सकते हैं। चर्चा हो रही है कि अर्जुन-मलाइका 19 अप्रैल को चर्च में शादी रचा सकते हैं। ऐसे में मलाइका के एक्स हसबेंड अरबाज खान से इस बाबत सवाल पूछ लिया गया। एक इवेंट में पहुंचे अरबाज खान से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो अरबाज का रिएक्शन काफी इंट्रस्टिंग देखने और सुनने को मिला।

अरबाज ने इस दौरान कहा- ‘पाजी बहुत इंटेलिजेंट सवाल पूछा है आपने! बहुत मेहनत की होगी आपने, पूरी रात आप बैठे होंगे इसपर।’ इसी के साथ ही अरबाज लगातार हंसते नजर आए। अरबाज ने इसके बाद फिर कहा-‘पाजी आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को। लेकिन आपने इतना टाइम लिया सोचने के लिए तो मेरेको भी तो थोड़ा टाइम दो। कल बताऊंगा तो चलेगा।’ इसके बाद फिर लगातार अरबाज हंसते रहे। देखें अरबाज का रिएक्शन:-

https://www.instagram.com/p/Bvj_HfKhW0E/?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो को देख यूजर्स अरबाज पर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कहते नजर आए- ‘क्या मैं सिर्फ एक अकेला हूं जो इसे देख फील कर रहा हूं कि ये फेक है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- गुस्से में ये ज्यादा हंस रहा है। तो दूसरे यूजर ने लिखा-तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जो छुपा रहे हो’।

बता दें, इससे पहले अर्जुन के पिता बोनी कपूर से भी अर्जुन और मलाइका की शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। वहीं बोनी कपूर ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)