एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी सभी के लिए एक सरप्राइज थी। लेकिन एक्टर के लिए ये सब अचानक नहीं हुआ। कपल लंबे समय से इसपर विचार कर रहा था और हर पहलू के बारे में सोचने के बाद ही दोनों ने ये अपने जीवन की नई शुरुआत की। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया कि वह शूरा से पहली बार कब और कहा मिले थे और कैसे दोनों ने शादी का फैसला लिया।

अरबाज की शूरा से पहली मुलाकात उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। जहां वह लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं। अरबाज ने शूरा से पहली मुलाकात के बारे में कहा,”ये एक कैजुअल मीटिंग थी, एक प्रोफेशनल मीटिंग थी। उसके बाद, जब फिल्म खत्म हुई, हम दो-चार बार मिले।” अरबाज ने बताया कि दोनों की शादी अचानक नहीं हुई, वह लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्टर ने कहा,”सेलेब्स को लगता है कि उनका रिलेशनशिप सबको पता होना चाहिए, हमारा लगभग सालभर तक छिपा रहा।”

उम्र के अंतर पर बोले अरबाज

अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा से 15 साल बड़े हैं। इस पर एक्टर ने कहा,”मेरी पत्नी मुझसे काफी छोटी है, ऐसा नहीं है कि वो 16 साल की है। उसे पता था कि वो अपनी लाइफ में वो क्या चाहती थी और मुझे पता था कि मैं क्या चाहता था। हमने एक दूसरे के साथ बहुत समय बिताया है, उस एक साल में हमें पता चला है कि हम एक दूसरे से क्या चाहते हैं। शादी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है।”

अरबाज ने बताया कि वह और शूरा दोनों ही रिश्ते को छिपाकर रखना चाहते थे, क्यों वह पहले खुद श्योर होना चाहते थे कि क्या वह एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं या नहीं? कपल ने सीधा शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया। दोनों की शादी में परिवार के साथ-साथ रवीना टंडन और अन्य कुछ सितारे शामिल हुए थे। कपल की शादी अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई थी।

आपको बता दें कि शूरा एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी उनकी क्लाइंट हैं। रवीना कपल की शादी में सबसे ज्यादा खुश थीं। उन्होंने शादी के पहले के कुछ वीडियोज भी शेयर किए थे, जिसमें वह अरबाज और शूरा के साथ पार्टी करती नजर आई थीं।