Arbaaz Khan: बीते साल आईपीएल में सट्टेबाजी करने के मामले में अरबाज खान का नाम सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान ने पुलिस पूछताछ में सट्टेबाजी में शामिल होने की बात खुद स्वीकार भी की थी। इतना ही नहीं अरबाज ने इसके बाद सट्टेबाजों को पकड़वाने में पुलिस की मदद भी की थी। एक साल के बाद अरबाज खान ने अब उसी सट्टेबाजी केस को लेकर बड़ी बात कही है।
दरअसल अरबाज खान यू-ट्यूब पर पिंच नाम से एक चैट शो होस्ट करते हैं। उनके शो में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल होते हैं। शो के फॉर्मेंट के मुताबिक, इन सितारों से सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किये गए कमेंट्स और ट्रोलर्स को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। अरबाज के लेटेस्ट एपिसोड में ‘कलंक’ एक्टर वरूण धवन ने शिरकत की थी। इस दौरान वरुण धवन ने भी तमाम मसलों को लेकर बातचीत की।
शो के अंत में अरबाज खान ने खुद भी सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स पढ़े। एक कमेंट में लिखा था- ‘थोड़ा सोचो, थोड़ा समझो, फिर बुकी चुनो अरबाज सर।’ यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए अरबाज ने कहा, ”बिल्कुल सही कहा। नो मोर बुकी, नो मोर गैंबलिंग। बस बंद कर दिया। अभी मजे से आईपीएल टीवी पर देखता हूं और एन्जॉय करता हूं।”
बता दें कि अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आने से काफी हंगामा हुआ था। अभिनेता को ठाणे पुलिस स्टेशन में नोटिस भेजकर बुलाया गया था। करियर की बात करें तो अरबाज खान इन दिनों सलमान खान के साथ ‘दबंग-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के निर्माता अरबाज खान हैं। हाल ही में ‘दबंग-3’ के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं।